किसानों की शिकायत जायज, डीएम को भेजी रिपोर्ट

(आजमगढ़) सठियांव विकास खंड के असोना जगदीशपुर गांव के ग्रामीणों ने चीनी मिल के पानी से फसल बर्बाद होने की शिकायत डीएम से की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल असोना जगदीशपुर गांव मे किसानों की फसलो चीनी मिल दूषित पानी से होने फसलो का नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 08:57 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 06:05 AM (IST)
किसानों की शिकायत जायज, डीएम को भेजी रिपोर्ट
किसानों की शिकायत जायज, डीएम को भेजी रिपोर्ट

जासं, अमिलो (आजमगढ़) : सठियांव विकास खंड के असोना जगदीशपुर गांव के ग्रामीणों ने चीनी मिल के पानी से फसल बर्बाद होने की शिकायत डीएम से की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला गन्ना अधिकारी अशरफी लाल असोना जगदीशपुर गांव मे किसानों की फसलों, चीनी मिल दूषित पानी से होने, फसलों का नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि किसानों की शिकायत सही है। इसलिए जलनिकासी की समुचित व्यवस्था किया जाना आवश्यक है। चीनी मिल सठियांव आसवानी इकाई से निकलकर दूषित पानी व चीनी मिल का रसायनिक जहरीला पानी असोना जगदीशपुर के किसानों खेत में जा रहा है। इसकी शिकायत किसानों ने जिलाधिकारी से किया था। जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को जांच का आदेश दिया। जिला गन्ना अधिकारी ने असोना जगदीशपुर गांव जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान किसान हरदेव सिंह, मानवेंद्र सिंह, जयराम राजभर, अखिलेश चौहान, रामसूरत, आदि बताया कि चीनी मिल का रसायनिक पानी तालब तथा खेतों में भर जाता है जिसके कारण खरीफ व रबी की फसल पानी में डूबकर नष्ट हो जाती है। रसायनिक पानी की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। जल जनित बीमारियां फैलती है। जांच में किसानों की शिकायत जायज पायी गई। जिला गन्ना अधिकारी ने जांच आख्या बनाकर जिलाधिकारी को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था किया जरूरी है।

chat bot
आपका साथी