देवी मंदिरों में उमड़ी आस्था, पूजी गईं मां जगदंबा

शारदीय नवरात्र में पूरा जिला मां भगवती की आराधना में लीन हो गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 04:21 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 04:21 PM (IST)
देवी मंदिरों में उमड़ी आस्था, पूजी गईं मां जगदंबा
देवी मंदिरों में उमड़ी आस्था, पूजी गईं मां जगदंबा

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शारदीय नवरात्र में पूरा जिला मां भगवती की आराधना में लीन हो गया है। नवरात्र के चौथे दिन रविवार को भी देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। हर किसी ने अपने हिसाब से पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद मांगा। मंदिरों में घंटा-घड़ियाल की ध्वनि के बीच माता को प्रसन्न किया गया। घरों में स्थापित कलश के सामने सुबह-शाम लोग दीपक जलाकर देवी के सामने सिर झुका रहे हैं। कहीं दुर्गा सप्तशती के श्लोक गूंज रहे हैं, तो कोई दुर्गा चालीसा का पाठ करके मां को प्रसन्न किया जा रहा है। घरों में लोग कलश स्थापना के समीप बैठकर विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

शहर के मुख्य चौक स्थित सिद्धस्थल दक्षिणमुखी देवी मंदिर, कोलघाट गांव के रमायन मार्केट स्थित दुर्गा शिव साईं मंदिर, बड़ादेव, रैदोपुर स्थित दुर्गा मंदिर, पल्हना क्षेत्र के पाल्हमेश्वरी धाम, निजामाबाद क्षेत्र के शीतला माता मंदिर सहित हर छोटे-बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। दूसरी तरफ नवरात्र विध्याचल और चौकिया धाम के दर्शन की भी परंपरा है। इसलिए प्रतिदिन शहर से लोग देवी धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। नौ दिन व्रत रखने वाले नियमित मंदिरों में पहुंच रहे हैं। व्रत पर्व होने के कारण शहर से लेकर गांवों तक में फलों की बिक्री भी तेज हो गई है। व्रत को देखते हुए चाय-पान के दुकानदार भी इस समय साफ-सफाई का पूरा ध्यान दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी