सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बढ़े 3272 परीक्षार्थी

आजमगढ़ सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष कुल दस हजार आठ परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पहले दिन की परीक्षा में गुरुवार को दो परीक्षा केंद्रों पर म्यूजिक के पेपर में कुल तीन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सर्वोदय इंटर कालेज हरबंशपुर में एक और सीपीएस जाफरपुर में दो परीक्षार्थी शामिल थे। बोर्ड परीक्षा के लिए कुल आठ केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल के 6347 व इंटरमीडिएट के 3657 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। यानी कुल 10004 परीक्षार्थी शामिल हैं। पिछले वर्ष से इस बार 3272 परीक्षार्थी बढ़े हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 09:18 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 11:40 PM (IST)
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बढ़े 3272 परीक्षार्थी
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बढ़े 3272 परीक्षार्थी

आजमगढ़ : सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष कुल दस हजार आठ परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पहले दिन की परीक्षा में गुरुवार को दो परीक्षा केंद्रों पर म्यूजिक के पेपर में कुल तीन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सर्वोदय इंटर कालेज हरबंशपुर में एक और सीपीएस जाफरपुर में दो परीक्षार्थी शामिल थे। बोर्ड परीक्षा के लिए कुल आठ केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल के 6347 व इंटरमीडिएट के 3657 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, यानी कुल 10004 परीक्षार्थी शामिल हैं। पिछले वर्ष से इस बार 3272 परीक्षार्थी बढ़े हैं।

परीक्षा के नोडल प्रभारी निलेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले वर्ष सात केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें कुल 6732 विद्यार्थी शामिल थे। इसमें हाईस्कूल के 4293 व 2439 परीक्षार्थी शामिल थे। इस वर्ष एक परीक्षा केंद्र बढ़ाया गया है। नवोदय विद्यालय जीयनपुर में हाईस्कूल में 484 व इंटरमीडिएट के 217, केंद्रीय विद्यालय हीरापट्टी में हाईस्कूल के 433 व इंटर के 374, सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल में हाईस्कूल के 618 व इंटरमीडिएट के 753, सीपीएस जाफरपुर में हाईस्कूल में 1002 व इंटर में 567, चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेलइसा में हाईस्कूल में 1134 व इंटरमीडिएट के 650, सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर में हाईस्कूल के 860 व इंटरमीडिएट के 654, ईशान पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल के 884 व इंटरमीडिएट के 114 व न्यू कैंब्रिज सेकेंडरी स्कूल फूलपुर में हाईस्कूल में 930 व इंटरमीडिएट के 328 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पिछले वर्ष कुल परीक्षार्थियों की संख्या 6732 थी। इस साल 3272 परीक्षार्थी बढ़े हैं।

chat bot
आपका साथी