बुनकरों से पुराने रेट पर जमा कराएं बिजली का बिल

जागरण संवाददाता आजमगढ़ बुनकरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेज कर पुरा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:37 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:37 PM (IST)
बुनकरों से पुराने रेट पर जमा कराएं बिजली का बिल
बुनकरों से पुराने रेट पर जमा कराएं बिजली का बिल

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: बुनकरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेज कर पुराने फ्लैट रेट (शासनादेश-2006) के अनुसार विद्युत बिल जमा करने की मांग की है। बुनकर सेवा समिति जहानागंज के बैनर तले बुनकरों ने गुरुवार को जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

बुनकरों का कहना था कि तीन सितंबर को सरकार के प्रतिनिधि अपर मुख्य सचिव हथकरघा व प्रदेश के बुनकर प्रतिनिधियों के बीच खादी भवन लखनऊ में बैठक हुई थी। वार्ता के बाद अपर मुख्य सचिव ने घोषणाएं की थीं, जिसमें 31 जुलाई तक पुराने फ्लैट से बुनकरों के बिल जमा होंगे, बुनकरों से विचार-विमर्श कर अगस्त से नई योजना 15 दिन में बना ली जाएगी, उसे लागू किया जाए। पासबुक के अतिरिक्त जो भी गलत बिल बुनकरों के नाम आ रही है, उसे अभियान चलाकर सुधार जाए और समाप्त किया जाए। बुनकरों के जो कनेक्शन काटे गए हैं, उन्हें जोड़ा जाए। बुनकरों के नाम कोई आरसी न जारी की जाए। जो आरसी जारी की गई है, उसके वापस लिया जाए। जो भी मुकदमें बुनकरों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं, उसे वापस लेकर उत्पीड़न बंद किया जाए। मांग किया है कि एक अगस्त से लागू होने वाली योजना जब तक अंतिम रूप नहीं ले लेती है, तब तक शासनादेश 2006 के अनुसार बिल जमा किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के अध्यक्ष शफीक अहमद, चंद्रशेखर यादव, किशोर यादव, मु. अजहर, नजरे आलम, मौलवी हन्नान, मो. वसीम, बुधिराम यादव, यूनुस अंसारी, मो. अफजल, नजरे आलम आजमी थे।

chat bot
आपका साथी