करेंट से लगने से चालक की मौत, सहायक झुलसा

जागरण संवाददाता रौनापार (आजमगढ़) जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खालीसपुर गांव के समीप मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:32 AM (IST)
करेंट से लगने से चालक की मौत, सहायक झुलसा
करेंट से लगने से चालक की मौत, सहायक झुलसा

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़) : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खालीसपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह 11 हजार वोल्ट के करेंट से झुलसकर कंबाइन मशीन के चालक की मौत हो गई, जबकि उसका सहायक झुलस गया। उसे गंभीर हालत में ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

खालीसपुर गांव निवासी कलाऊद्दीन की कंबाइन मशीन है। रामपुर जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र के अंबरपुर गांव निवासी जोनी (26) व अली अख्तर (25) पुत्र अफसर अली कंबाइन मशीन चलाने के लिए 15 अक्टूबर को खालीसपुर आए थे। जोनी कंबाइन मशीन का चालक था, जबकि अली अख्तर उसी पर सहायक के पद पर कार्यरत था। वे कलाऊद्दीन के घर रहकर उनकी कंबाइन मशीन चलाते थे। मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे जोनी व अली अख्तर कंबाइन मशीन लेकर धान काटने जा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि खालीसपुर गांव के रास्ते पर वे पहुंचे थे कि कंबाइन से नीचे लटक रहा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार छू गया। करेंट की चपेट में आने से जोनी की घटना स्थल पर ही झुलसकर मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी