निर्धारित मूल्य विद्युत योजना के लिए बुनकरों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता आजमगढ़ निर्धारित मूल्य विद्युत योजना की मांग को लेकर जहानागंज के बुनकरों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 05:07 AM (IST)
निर्धारित मूल्य विद्युत योजना के लिए बुनकरों ने किया प्रदर्शन
निर्धारित मूल्य विद्युत योजना के लिए बुनकरों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : निर्धारित मूल्य विद्युत योजना की मांग को लेकर जहानागंज के बुनकरों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पूर्व से चल रही योजना को जारी करने की मांग की। उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के आह्वान पर जहानागंज के बुनकर सुबह कलेक्ट्रेट पहुंच गए। उन्होंने कहा कि पहले से विद्युत योजना की पासबुक जारी की गई थी, लेकिन पावरलूम बुनकरों को जारी पासबुक चार दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री के आदेश पर निरस्त कर दिया गया। इसको लेकर बनुकर प्रतिनिधियों द्वारा पत्रक के माध्यम से इस योजना के तहत पासबुक जारी करने की मांग की जा रही है। कोरोना काल में रोजगार संकट के दौर से गुजर रहा है। इसको संजीवनी देने व बुनकरों को राहत और न्याय देने के लिए इस योजना को चालू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगपत्र पर शीघ्र निर्णय नहीं हुआ तो 15 अक्टूबर से सभी पावरलूम बंद कर दिए जाएंगे। इसमें शफीक अहमद, मुजहर अंसारी, आरिफ कमाल, सजमान अहमद, अकील, गुलाम आदि रहे।

chat bot
आपका साथी