डाक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग आजमगढ़ खबरें

आजमगढ़ शहर के एक निजी अस्पताल में पांच दिन पूर्व डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में पीड़ित परिवार के साथ कांग्रेस नेता पंकज मोहन सोनकर ने मंगलवार को डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 07:55 PM (IST)
डाक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग आजमगढ़  खबरें
डाक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग

जासं, आजमगढ़ : शहर के एक निजी अस्पताल में पांच दिन पूर्व डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में पीड़ित परिवार के साथ कांग्रेस नेता पंकज मोहन सोनकर ने मंगलवार को डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से चिकित्सक व अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की मांग की। पंकज मोहन सोनकर ने कहा कि गोरखपुर के बड़हलगंज निवासी प्रकाश सोनकर की पत्नी पूनम सोनकर की डिलीवरी थी। परिवार के लोग शहर के आराजीबाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए थे। चिकित्सक की लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि चिकित्सक पति-पत्नी के पास कोई डिग्री नहीं है। किसी अन्य चिकित्सक की डिग्री के सहारे अस्पताल चलाया जा रहा है। परिवार की शिकायत पर पुलिस भी कुछ कार्रवाई नहीं की। गिरफ्तार कर चिकित्सक को छोड़ दिया गया। इस मामले में चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कराई जाए और कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी