विद्युत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता तरवां (आजमगढ़) उपभोक्ता हितों का दावा विद्युत विभाग चाहे जितना भी कर ले लेकिन उसकी लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। इसी तरह की समस्याओं से परेशान क्षेत्र के मुरारपुर महमल तादा गांव के सैकड़ों उपभोक्तों ने सोमवार को विद्युत उपकेंद्र तरवां पर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:02 AM (IST)
विद्युत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं का प्रदर्शन
विद्युत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

(आजमगढ़) : बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ मुरारपुर महमल तादा गांव के सैकड़ों उपभोक्तों ने सोमवार को विद्युत उपकेंद्र तरवां पर प्रदर्शन किया।

उपभोक्ताओं का आरोप है कि घरों में आज तक एक भी बल्ब नहीं जला फिर भी बिल थमा दिया गया है। ग्रामीणों को समझाते हुए मेंहनगर के उपखंड अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि तार की व्यवस्था हो गई है और मंगलवार तक पहुंचा दिया जाएगा। साथ ही तरवां के जेई को निर्देशित किया गया है कि मौके पर जाकर कनेक्शन का सत्यापन करें, जो सही होगा उसकी बात को मान लिया जाएगा।

मीटर की बात पर उन्होंने बताया कि तीन महीने मीटर से बिजली दी जाएगी और उसी के आधार से पिछले बकाए का भुगतान लिया जाएगा। बाबूराम, हिनौता, इंदा, तेजबहादुर, यशवंत, पिटू, नीलम, रामनारायण, सुमन, सरिता, दीपा, जयंता, प्यारी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी