नकल पर नकेल के दावे की अब शुरू होगी परीक्षा

आजमगढ़ : शासन-प्रशासन भले ही सीसी टीवी कैमरा व वॉयस रिकार्डर लगाकर भले ही बोर्ड परीक्षा के नकल रोकने पर पूरा इंतजाम कर लिया है लेकिन यहां के नकल माफियाओं के किला ढहाना आसान नहीं है। शासन व प्रशासन के चाबुक को तोडऩे के लिए नकल माफिया हर हथकंडा व हाथ-पांव मारना शुरू कर दिए हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षा प्रशासन के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं हैं। वैसे नकल की कोई गुंजाइश न दिखने पर नकलमाफियाओं के मंसूबे ध्वस्त नजर आ रहे हैं, फिर भी वह 'जुगाड़' में लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 09:36 PM (IST)
नकल पर नकेल के दावे की अब शुरू होगी परीक्षा
नकल पर नकेल के दावे की अब शुरू होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शासन-प्रशासन की ओर से सीसी टीवी कैमरा व वॉयस रिकार्डर लगाकर बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने वास्ते पूरा इंतजाम भले ही कर लिया गया हो पर नकल माफियाओं के मंसूबे ध्वस्त करने की बात अभी कहना जल्दबाजी होगी। मंगलवार से शुरू हो रही ¨हदी की परीक्षा प्रशासन के लिए चुनौती सरीखा होगी क्योंकि इसमें छात्रों की संख्या सर्वाधिक होगी।

बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में कुल 304 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 25 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील तथा संवेदनशील हैं। जनपद को आठ जोन तथा 50 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इसके लिए प्रत्येक जोन में जोनल मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रटों की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही आठ सुपर जोनल मजिस्ट्रट भी नियुक्त हैं। 304 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी परीक्षा केद्रों पर निगरानी रखेंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कुल छह सचल दस्ता बनाए गए हैं। सचल दस्ते परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। मंगलवार से मुख्य विषयों की परीक्षा शुरू होगी। सीसी टीवी कैमरे के अंदर परीक्षार्थी बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। इसके बावजूद नकल माफिया नकल कराने का दावा कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन सख्त है। शासन ने पहले ही हिदायत दी है कि अगर नकल होती है तो डीएम व डीआइओएस नपेंगे। मंगलवार को शुरू हो रही ¨हदी की परीक्षा के साथ ही प्रशासन की अग्नि परीक्षा भी शुरू हो जाएगी। 2019 बोर्ड परीक्षार्थियों की स्थिति

304

परीक्षा केंद्रों की संख्या

2,20,241

कुल परीक्षार्थियों की संख्या

1,16,907

हाईस्कूल के परीक्षार्थी

1,03,334

इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या ''किसी भी कीमत पर नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराई जानी है। इसके लिए बकायदा छह सचल दस्ता गठित किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं। फिर भी नकल करते जो छात्र पकड़ा जाएगा उसे रेस्टीकेट करते हुए एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।''

-डा. वीके शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक।

chat bot
आपका साथी