ग्रैंड पेरेंट्स-डे पर बच्चों ने प्रस्तुत की लघु नाटिका, सामूहिक गीत

जमगढ़ जीडी ग्लोबल स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स-डे धूमधाम से मनाया गया। स्वागत नन्हें बच्चों ने गीत प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा अपने दादा-दादी का दिवस भिन्न-भिन्न क्रिया-कलापों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 08:00 PM (IST)
ग्रैंड पेरेंट्स-डे पर बच्चों ने प्रस्तुत की लघु नाटिका, सामूहिक गीत
ग्रैंड पेरेंट्स-डे पर बच्चों ने प्रस्तुत की लघु नाटिका, सामूहिक गीत

जासं, आजमगढ़ : जीडी ग्लोबल स्कूल में 'ग्रैंड पेरेंट्स-डे' धूमधाम से मनाया गया। स्वागत में नन्हें बच्चों ने गीत प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा अपने दादा-दादी का जन्म दिवस भिन्न-भिन्न क्रिया-कलापों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के किडरगार्टेन के बच्चों ने दादा-दादी के परिधान में सामूहिक नृत्य, लघु नाटिका, सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में आयोजित छोट-छोटे खेलों में प्रतिभाग करके कार्यक्रम की रौनक को बढ़ाई। संचालन अध्यापिका दीक्षा सिंह व नीलम मिश्रा ने किया। प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने कहा कि ग्रैंड पेरेंट्स-डे जीवन का प्रेरणा स्त्रोत है। इसमें न केवल बच्चों को ढेर सारा प्यार देते हैं, बल्कि उनमें अच्छे संस्कार की नींव रखते हैं। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन घनश्याम दास अग्रवाल, अग्रसेन महाविद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या शारदा सिंह, पूनम गोंड, रविन वर्मा, ब्लैक पॉटरी में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रामजतन प्रजापति, निदेशिका स्वाति अग्रवाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विधान तिवारी, मधु पाठक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी