नौकरी दिलाने के नाम पर 6.26 लाख रुपये हड़पा

आजमगढ़ : चार साल पूर्व बेटा व दामाद को वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने छह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2018 11:51 PM (IST)
नौकरी दिलाने के नाम पर 6.26 लाख रुपये हड़पा
नौकरी दिलाने के नाम पर 6.26 लाख रुपये हड़पा

आजमगढ़ : चार साल पूर्व बेटा व दामाद को वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने छह लाख 26 हजार रुपये ले लिये। रुपये लेने के बाद आरोपित ने फर्जी नियुक्त पत्र दे दिया। पीड़ित ने जब रुपये वापस मांगे तो उसे फर्जी चेक थमा दिया। इस जालसाजी के संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने आरोपित के खिलाफ दीदारगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव निवासी राम प्रताप चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया है कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के भवतर गांव निवासी ज्ञानेश्वर उपाध्याय ने चार वर्ष पूर्व उसके पुत्र व दामाद को वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी कर छह लाख 26 हजार रुपये ले लिये। काफी दिनों तक दौड़ाने के बाद उसने बेटा व दामाद को फर्जी नियुक्त पत्र थमा दिया। जालसाजी की जानकारी होने पर जब उसने आरोपित से अपने रुपये वापस करने के लिए कहा तो वह कुछ दिन बाद उसे दो फर्जी चेक दे दिया। उक्त चेक बैंक से बाउंस हो गया। इसके बाद वह आरोपित से जब रुपये मांगने लगे तो उसने रुपये देने से इनकार कर दिया और उसे जानमाल की धमकी दी। दीदारगंज थानाध्यक्ष का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर घटना की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी