आजमगढ़ डिपो को मिलेगी 10 'जनरथ'

आजमगढ़ : प्रधान प्रबंधक, नोडल अधिकारी (आजमगढ़ क्षेत्र) आलोक सक्सेना ने गुरुवार को रोडवेज पि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:04 AM (IST)
आजमगढ़ डिपो को मिलेगी 10 'जनरथ'
आजमगढ़ डिपो को मिलेगी 10 'जनरथ'

आजमगढ़ : प्रधान प्रबंधक, नोडल अधिकारी (आजमगढ़ क्षेत्र) आलोक सक्सेना ने गुरुवार को रोडवेज परिसर का निरीक्षण किया। आजमगढ़ एवं अंबेडकर डिपो के वर्कशाप व परिसर का निरीक्षण करने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान रोडवेज परिसर की साफ-सफाई के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। कहा कि कार्ययोजना बनाकर बसों का संचालन हो ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान दिया जाए। यात्रियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए फौरी निस्तारण किया जाए। इसमें लेटलतीफी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि रोडवेज परिसर व प्लेटफार्म निर्माण तेजी से चल रहा है। जल्द ही परिसर में रोडवेज की बसें खड़ी होने लगेंगी और जो भी यात्रियों की समस्या है धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगी। एक सवाल के जवाब में प्रधान प्रबंध के साथ मौजूद क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि आजमगढ़ को जनरथ की दस एसी बस का प्रस्ताव भेजा गया था, स्वीकृत मिल गई है। बस मिलने के बाद वाराणसी सहित अन्य रूटों पर एसी की बसों का संचालन किया जाएगा। इसके बाद प्रधान प्रबंधक समेत अन्य अफसरों ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की तथा पौधरोपण किया। प्रधान प्रबंधक आलोक सक्सेना ने अधिकारियों क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया कि स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत सम्मानित जनप्रतिनिधि व विधायक को बुलाकर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाएं। इस मौके पर सेवा प्रबंधक वीके ¨सह, एआरएम ललित कुमार श्रीवास्तव, स्टेशन प्रबंधक अंबेडकर डिपो हरेंद्र ¨सह, एसडी राम, बेल्थरा एआरएम रमेश कुमार, मऊ एआरएम आरएल पाल, शाहगंज एआरएम एपी ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी