मरीज के फोन पर 15 मिनट में पहुंचेगी एंबुलेंस

जागरण संवाददाता आजमगढ़ डीएम राजेश कुमार ने बताया कि मरीज का फोन आने के 15 मिनट के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:32 PM (IST)
मरीज के फोन पर 15 मिनट में पहुंचेगी एंबुलेंस
मरीज के फोन पर 15 मिनट में पहुंचेगी एंबुलेंस

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने बताया कि मरीज का फोन आने के 15 मिनट के अंदर एंबुलेंस बताए स्थान पर पहुंच जाएगी। निर्देशित किया गया कि मरीजों की सेवा और आपातकालीन परिस्थिति में एंबुलेंस सेवा सदैव तत्पर रहे और समय पर गंतव्य स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

जिला महिला अस्पताल में सोमवार को एंबुलेंस सेवाओं की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें एंबुलेंस सेवा के जिले के तमाम अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। वाहनों के रख-रखाव और कोविड के उपचाराधीन मरीजों को पीजीआइ पहुंचाने के बारे में चर्चा हुई। सुचारु संचालन के संबंध में एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव अजय राय, वरुण यादव, राघवेंद्र सिंह और इमरान ने अपने-अपने सुझाव रखें। बताया कि इस समय जिले में 51 एंबुलेंस 108 नंबर और 52 एंबुलेंस 102 नंबर की हैं। दो एडवांस लाइफ सपोर्ट सेवा (एएलएस) की हैं। 370 कर्मचारी पूरी तत्परता के साथ आम लोगों तक एंबुलेंस सुविधा पहुंचाने में लगे हैं। 108 और 102 एंबुलेंस सेवा के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभाकर यादव ने बताया मरीज या उसके परिजन के फोन के 15 से 20 मिनट के अंदर एंबुलेंस को बताए स्थान पर पहुंच जाना चाहिए क्योंकि गंभीर मरीज का हर हाल में अस्पताल पहुंचाना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी