बिना थर्मल स्कैनिग रजिस्ट्री विभाग में नहीं मिलेगा प्रवेश

रजिस्ट्री विभाग में बिना थर्मल स्कैनिग के नहीं मिलेगा प्रवेश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 10:16 PM (IST)
बिना थर्मल स्कैनिग रजिस्ट्री विभाग में नहीं मिलेगा प्रवेश
बिना थर्मल स्कैनिग रजिस्ट्री विभाग में नहीं मिलेगा प्रवेश

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : रजिस्ट्री विभाग में अब बिना सैनिटाइजर व थर्मल स्कैनिग के प्रवेश दिया जाएगा। कार्यालय के बाबू सहित तीन लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यालय बंदकर दिया गया था। तीन दिन तक रोडवेज परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों की सैंपलिग की गई। गुरुवार को भी रजिस्ट्री कार्यालय आने-जाने वालों में तीन लोग पॉजिटिव पाए गए। इसमें 70 से ऊपर लोगों की सैंपलिग की गई। हालांकि गुरुवार को कार्यालय भी खोल दिए गए, लेकिन कोई भी रजिस्ट्री कराने नहीं आया। वैसे यहां थर्मल स्कैनिग के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

सिधारी हाईडिल स्थित रजिस्ट्री विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मंगलवार से गुरुवार तक रोडवेज परिसर में विशेष कैंप लगाकर सैंपलिग की गई। इसमें एक कर्मचारी, बैनामा लेखक व एक अधिवक्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं सब रजिस्ट्रार आदि ने भी कोरोना का परीक्षण कराया। सब रजिस्ट्रार सौरभ राय ने बताया कि बैनामा कराने के लिए अंगूठे का निशान लेखपत्रों और बायोमीट्रिक पर लेने, मास्क हटाकर बयान और फोटो लेने और अन्य प्रक्रिया पूरी करने में लगभग 30 मिनट औसतन लग जाते हैं। संक्रमण से बचने के लिए लोगों को स्वयं ही नियमों के पालन के साथ सचेत और सतर्क रहना होगा। उन्होंने बताया कि कार्यालय में पंजीकरण कराने के लिए पूर्व अनुमति, शुल्क का ई-पेमेंट, आगंतुकों का नाम पता नोट करने, सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिग के उपरांत ही प्रवेश दिया जा रहा है। इसका अब और सख्ती से पालन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी