21 ब्लाकों में रिक्त पड़ी 61 कोटे की दुकानों का होगा चयन

आजमगढ़ प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग ने सरकारी राशन की रिक्त उचित दर की दुकानों की समय सारिणी जारी कर दी है। ग्राम पंचायतों में सात मार्च तक दुकानों के आवंटन करने की तारीख तय की गई है। जिले में 21 ब्लाकों में रिक्त पड़ी 61 कोटे की दुकानों का आवंटन किया जाएगा। आवंटन की प्रक्रिया छह फरवरी से शुरू हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 04:45 PM (IST)
21 ब्लाकों में रिक्त पड़ी 61 कोटे की दुकानों का होगा चयन
21 ब्लाकों में रिक्त पड़ी 61 कोटे की दुकानों का होगा चयन

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग ने सरकारी राशन की रिक्त उचित दर की दुकानों की समय सारिणी जारी कर दी है। ग्राम पंचायतों में सात मार्च तक दुकानों के आवंटन करने की तारीख तय की गई है। जिले में 21 ब्लाकों में रिक्त पड़ी 61 कोटे की दुकानों का आवंटन किया जाएगा। आवंटन की प्रक्रिया छह फरवरी से शुरू हो जाएगी।

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर 61 ग्राम पंचायतों में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया छह फरवरी से शुरू हो जाएगी। पूर्व में निर्धारित तिथियों में फेरबदल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि रिक्त ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथि को अनिवार्य रूप से खुली बैठक की कार्रवाई कराकर कोटे की दुकान का चयन खुली बैठक के माध्यम से कराते हुए पारित प्रस्ताव की प्रति संबंधित उपजिलाधिकारी को निर्धारित तिथि तक उपलब्ध करा दें। उपजिलाधिकारी प्रस्तावों का परीक्षण तहसील स्तरीय कमेटी के माध्यम से दुकानें आवंटित करायेंगे। इसमें अजमतगढ़ दो, अहरौला तीन, जहानागंज दो, ठेकमा छह, तरवां तीन, तहबरपुर पांच, अतरौलिया एक, पल्हनी छह, पवई तीन, मिर्जापुर एक, कोयलसा एक, बिलरियागंज चार, मेहनगर दो, मुहम्मदपुर दो, महराजगंज छह, मार्टीनगंज दो व लालगंज चार कोटे की दुकानें शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी