जिले में 511 क्रिटिकल व 110 वल्नरेबल मतदेय स्थल

जिले के दो संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ व लालगंज सुरक्षित क्षेत्र में सकुशल मतदान को संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिले में 2305 मतदान केंद्र व 3943 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Mar 2019 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 07:12 PM (IST)
जिले में 511 क्रिटिकल व 110 वल्नरेबल मतदेय स्थल
जिले में 511 क्रिटिकल व 110 वल्नरेबल मतदेय स्थल

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जिले के दो संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ व लालगंज सुरक्षित क्षेत्र में सकुशल मतदान को संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिले में 2305 मतदान केंद्र व 3943 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। वहीं पुलिस व प्रशासन ने मिलकर जिले में संवेदनशील के रूप में 511 मतदेय स्थलों को क्रिटिकल व 110 मतदेय स्थलों को वल्नरेबल के रूप में चिह्नित किया है। चिह्नित किए गए क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदेय केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से अतिरिक्त फोर्स की मांग की है।

आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 1127 मतदान केंद्र, 1987 मतदेय स्थलों में क्रिटिकल के रूप में 172 व वल्नरेबल के रूप में 57 मतदेय स्थल चिह्नित किया है। इसी क्रम में लालगंज सुरक्षित संसदीय क्षेत्र में 1178 मतदान केंद्र, 1956 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिनमें 339 मतदेय स्थलों को क्रिटिकल व 53 मतदेय स्थलों को वल्नरेबल चिह्नित किया गया है। जिले में चिह्नित किए गए क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदेय स्थलों व गांवों के मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर सुरक्षा की रणनीति तैयार की। उन्होंने मतदाताओं को डराने-धमकाने व प्रलोभन देने के मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिले में दो संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ व लालगंज (सुरक्षित) सीट के लिए मतदान 12 मई को छठे चरण में होगा। चुनाव के नोडल अधिकारी एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से ही पुलिस ने अराजकतत्वों, अपराधियों व माफियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आजमगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र

संख्या विधानसभा मतदान केंद्र मतदेय स्थल क्रिटिकल वल्नरेबल

344 गोपालपुर 226 399 30 13

345 सगड़ी 213 382 30 7

346 मुबारकपुर 199 361 56 7

347 आजमगढ़ 219 409 29 18

352 मेंहनगर 270 436 27 12

----------------------------------------------

कुल 1127 1987 172 57

---------------------------------------------- लालगंज सुरक्षित संसदीय क्षेत्र

343 अतरौलिया 257 437 118 7

348 निजामाबाद 214 352 51 13

349 फूलपुर-पवई 225 344 44 9

350 दीदारगंज 224 400 83 12

351 लालगंज 258 423 43 12

---------------------------------------------

कुल 1178 1956 339 53

----------------------------------------------

जिले का कुल योग 2305 3943 511 110

---------------------------------------------- इन्हें कहते हैं क्रिटिकल व वल्नरेबल केंद्र

ऐसे मतदेय स्थलों को क्रिटिकल के रूप में चयनित किया जाता है जहां पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनाव के दौरान हिसक घटनाएं, मारपीट, बलवा आदि घटनाएं हुई हों और वर्तमान में भी वहां घटनाओं के होने की आशंका हो। ऐसे मतदेय स्थलों को क्रिटिकल के रूप में चिह्नित कर वहां सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी जाती है। इसी प्रकार वल्नरेबल मतदेय स्थल उस केंद्र को चयनित किया जाता है जहां जाति विशेष के लोगों का वर्चस्व हो और वे कमजोर जाति के लोगों को वोट डालने से रोकते हैं। इसी प्रकार जहां रुपये, शराब या अन्य प्रलोभन देकर मतदाताओं के मतों को प्रभावित करने की आशंका हो। ऐसे स्थलों को वल्नरेबल के रूप में चिह्नित कर वहां वोट प्रभावित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मतदान से पूर्व ही कार्रवाई की जाती है। आयोग ने की 825 वाहनों की मांग

जिले के दोनों लोकसभा संसदीय क्षेत्र में सकुशल मतदान कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से कुल 825 वाहनों की मांग की है। निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के दोनों संसदीय क्षेत्र के दस विधानसभा क्षेत्र में 3943 मतदेय स्थलों पर मतदान कराने के लिए वाहनों की जो मांग की है उनमें पोलिग पार्टी के लिए 789 वाहन स्वीकृत किए हैं। इसी प्रकार से विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 वाहन आरक्षित किए गए हैं, जबकि तहसील के लिए 10 वाहन आरक्षित किए हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में प्रशासन के पास कुल 110 सरकारी वाहन हैं, जिनमें 60 वाहन ही सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए उपलब्ध हैं, जबकि अन्य वाहन जिलास्तरीय अधिकारी के लिए उपलब्ध हैं। आयोग से जितने वाहनों की मांग की है उसे उपलब्ध कराने के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी