नए विद्युत उपकेंद्र से जुड़े पांच हजार उपभोक्ता

जागरण संवाददाता आजमगढ़ केंद्र सरकार की इंटीग्रेटेड पॉवर डेवलेपमेंट स्कीम(आइपीडीएस)

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:35 PM (IST)
नए विद्युत उपकेंद्र से जुड़े पांच हजार उपभोक्ता
नए विद्युत उपकेंद्र से जुड़े पांच हजार उपभोक्ता

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: केंद्र सरकार की इंटीग्रेटेड पॉवर डेवलेपमेंट स्कीम(आइपीडीएस) के तहत शहर में विद्युत व्यवस्था के सुधार की कवायद शुरू की गई है। पुरानी जेल के सामने स्थापित 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र से अब पुरानी सब्जीमंडी क्षेत्र में आपूर्ति की जाएगी, जिससे सिधारी स्थित 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र का भार भी कम होगा। इस प्रकार नए बिजली उपकेंद्र से लगभग 5000 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सकेगी।

शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पुरानी जेल के सामने बिजली उपकेंद्र की स्थापना की गई, जिसमें पांच-पांच एमबीए के दो ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। कुछ दिन पहले यहां से हरबंशपुर एवं जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई। क्योंकि इन क्षेत्रों में जाफरपुर बिजली उपकेंद्र से पहले आपूर्ति होती थी। लंबी लाइन होने के कारण फाल्ट की समस्या आए दिन होती थी। उसके बाद शहर के मातबरगंज(लालडिग्गी) पर स्थापित 400 केवी के दो ट्रांसफार्मरों को इसी उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति की जाने लगी। भंवरनाथ फीडर से लंबी लाइन होने के कारण पुरानी सब्जी मंडी तक आए दिन फाल्ट होता था, लेकिन इन क्षेत्रों के ट्रांसफार्मरों को पुरानी जेल के सामने बिजली उपकेंद्र से आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तार व पोल लग रहे हैं। एसडीओ टाउन संदीप प्रजापति ने बताया कि सब्जीमंडी ट्रांसफार्मर की आपूर्ति दो दिन में नए उपकेंद्र से शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी