40 वर्ष पुराना पुल धंसा, आवागमन बाधित

जासं, माहुल (आजमगढ़) : फूलपूर तहसील क्षेत्र के माहुल-फूलपूर मार्ग स्थित ओंगरी नाले पर बना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jun 2018 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jun 2018 10:51 PM (IST)
40 वर्ष पुराना पुल धंसा, आवागमन बाधित
40 वर्ष पुराना पुल धंसा, आवागमन बाधित

जासं, माहुल (आजमगढ़) : फूलपूर तहसील क्षेत्र के माहुल-फूलपूर मार्ग स्थित ओंगरी नाले पर बना पुल ओवरलोड वाहनों के आवागमन के कारण गुरुवार को धंस गया। इसके चलते इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। संयोग रहा कि पुल धंसने के कारण कोई दुर्घटना नहीं हुई। प्रशासन द्वारा पुल के दोनों तरफ की सड़कों को काटकर रास्ता बंद कर दिया गया है। माहुल-फूलपुर मार्ग स्थित लोनियाडीह गांव के पास ओंगरी नाले पर लगभग 40 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री रामनेरश यादव द्वारा पुल का निर्माण कराया गया था। इस पुल से जनपद के पश्चिमी छोर पवई, कलान के अलावा गैर जनपद सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर व जौनपुर के लोग आजमगढ़ मुख्यालय तक का मुख्य रास्ता यही है। इस पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं। इस समय अंबारी रेलवे क्रा¨सग के पास सड़क बन रही है तो सभी वाहनों को इसी रोड से कनवर्ट कर दिया गया था। सभी ओवरलोड वाहन इसी रास्ते से गुजर रहे थे। पुराना जर्जर पुल होने के कारण कुछ दिन पूर्व एक तरफ धंस गया था। पीडब्लूडी विभाग द्वारा पुल के दोनों तरफ से सड़क को काटकर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी