स्वस्थ होने पर 17 कोरोना मरीज किए गए डिस्चार्ज

राजकीय मेडिकल कॉलेज में 17 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज दो भर्ती

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 06:04 PM (IST)
स्वस्थ होने पर 17 कोरोना मरीज किए गए डिस्चार्ज
स्वस्थ होने पर 17 कोरोना मरीज किए गए डिस्चार्ज

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़) : राजकीय मेडिकल कॉलेज में विगत दो दिन में 17 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इसमें आठ मरीज मंगलवार को तो नौ मरीज बुधवार की शाम को डिस्चार्ज किए गए। इसी के साथ बुधवार की देर शाम बलिया जनपद के दो कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को भर्ती किया गया। इसमें एक 52 वर्षीय संक्रमित महिला शुगर व हार्ट की मरीज है, तो दूसरा संक्रमित 32 वर्षीय युवक कैंसर से पीड़ित है। नोडल अधिकारी डा. दीपक पांडेय ने बताया कि विगत दो दिन में कुल 17 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। वहीं बलिया जनपद के दो गंभीर मरीज भर्ती भी हुए। उन्होंने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 के लिए समर्पित करने के बाद शासन के निर्देश पर यहां एल-3 श्रेणी की व्यवस्था की गई है। इसके तहत मंडल के तीनों जिलों के कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को भर्ती कर उनके इलाज की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में राजकीय मेडिकल कॉलेज में कुल 44 मरीज हैं, जिसमें 10 गंभीर मरीज आइसीयू में तथा शेष 34 आइसोलेशन में भर्ती हैं।

chat bot
आपका साथी