पुलिस की सक्रियता से बरामद हुए दो बच्चे

लीड- जागरण इम्पैक्ट ------------- फोटो::66-सी। जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : नगर क्षेत्र में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 09:22 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 09:22 PM (IST)
पुलिस की सक्रियता से बरामद हुए दो बच्चे
पुलिस की सक्रियता से बरामद हुए दो बच्चे

लीड- जागरण इम्पैक्ट

-------------

फोटो::66-सी।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : नगर क्षेत्र में स्थित जिला महिला अस्पताल से शनिवार की दोपहर लापता हुए दो मासूम बच्चे पुलिस की सक्रियता से देरशाम सकुशल बरामद कर लिए गए। बरामद बच्चों को पाकर उनके माता-पिता आंखों में हर्षमिश्रित आंसू लिए बच्चों को सीने से लगा अपने घर लौट गए।

सिधारी थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर ग्राम निवासी अखिलेश ¨सह की पत्नी रागिनी ¨सह शनिवार को दिन में जिला महिला अस्पताल में भर्ती किसी महिला रिश्तेदार को देखने के लिए अपनी सात वर्षीय पुत्री पलक के साथ आई थी। दोपहर में करीब चार बजे रागिनी की पुत्री पलक तथा रिश्तेदार कृपाशंकर ¨सह निवासी भलुआई थाना बिलरियागंज के पांच वर्षीय पुत्र उत्कर्ष दोनों खेलते समय अस्पताल से बाहर निकल गए। इसकी भनक अस्पताल में मौजूद लोगों को नहीं लग सकी। कुछ देर बाद जब लोगों का ध्यान बच्चों की ओर गया तो उनकी तलाश शुरू हुई। बच्चों का पता न चलने पर परिजनों की हालत बदहवासों जैसी हो गई। इसकी सूचना तत्काल शहर कोतवाली को दी गई। दो मासूम बच्चों के गायब होने की सूचना को शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेदी ने गंभीरता से लिया और नगर के सभी पुलिस चौकी प्रभारियों को सतर्क कर दिया गया। शहर कोतवाल स्वयं लापता बच्चों की सूचना प्रसारित करते हुए नगर क्षेत्र में भ्रमण किए। नतीजा रहा की पुलिस की सक्रियता से देरशाम दोनों बच्चे शहर के जोधी का पूरा मोहल्ले से सकुशल बरामद कर लिए गए।

chat bot
आपका साथी