दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता, मार्टीनगंज (आजमगढ़) : खंड शिक्षा क्षेत्र मार्टीनगंज में व्याप्त बुराई को दूर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 01:00 AM (IST)
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता, मार्टीनगंज (आजमगढ़) : खंड शिक्षा क्षेत्र मार्टीनगंज में व्याप्त बुराई को दूर कर पठन-पाठन व्यवस्थित करने के लिए लकड़ाकला ग्रामसभा के प्राथमिक विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया था। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बालचंद द्वारा किए गए दु‌र्व्यवहार किया गया। शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने वाले खंड शिक्षाधिकारी अवधेश नारायण ¨सह को थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद थानाध्यक्ष बरदह व क्षेत्राधिकारी लालगंज ने दबाव बनाकर मुकदमा वापस न लेने पर एससी-एसटी का केस दर्ज करने की धमकी दी गई। इस सूचना पर क्षेत्र के बुद्धिजीवी व अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को जिलाधिकारी को इंगित कर ज्ञापन सौंपा। मांग की कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इससे कर्मठ वह ईमानदारी से काम करने वाले लोग सुरक्षित महसूस करें। इस अवसर पर राजेंद्र विश्वकर्मा, जनमेजय ¨सह, धनपाल यादव, सुभाष सरोज, संजय ¨सह, सत्येंद्र ¨सह, विपिन राय, विपुल राय, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, रामदवर, रामू राम, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी