शव दफन को लेकर दो पक्ष भिड़े

- प्रशासन के फूले हाथ-पांव, मामला सुलझा - बरदह क्षेत्र के महुजा नेवादा गांव का मामला फोटो::13-स

By Edited By: Publish:Wed, 11 Jan 2017 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jan 2017 06:41 PM (IST)
शव दफन को लेकर दो पक्ष भिड़े

- प्रशासन के फूले हाथ-पांव, मामला सुलझा

- बरदह क्षेत्र के महुजा नेवादा गांव का मामला

फोटो::13-सी

मार्टीनगंज (आजमगढ़) : बरदह थाना क्षेत्र के महुजा नेवादा गांव में बुधवार की सुबह शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने विवादित भूमि की पैमाइश कराने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। इसके बाद शव दफनाया जा सका।

महुजा नेवादा ग्राम निवासी 50 वर्षीय सउद खान पुत्र स्व. जुम्मन की सोमवार को असामयिक मौत हो गई थी। मंगलवार की सुबह गांव के लोग शव को दफनाने के लिए पारम्परिक कब्रिस्तान पर जुटे। उसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने वहां पहुंचकर कब्रिस्तान की भूमि को विवादित बताते हुए शव दफनाने से इनकार कर दिया। घटना को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई। सूचना पाकर एसडीएम मार्टीनगंज एके ¨सह व सीओ लालगंज श्याम नारायण व एसओ बरदह पीके चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्रीय राजस्व कर्मियों को भी मौके पर बुलाया गया। इसके बाद एसडीएम ने कब्र खुदवाने का निर्देश दिया और कब्रिस्तान का सीमांकन कराने का आश्वासन देकर अधिकारियों ने मामला शांत कराया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूर्यनाथ यादव, पूर्व ग्रामप्रधान अल्ताफ अहमद, ¨मटू यादव व डब्बू राजभर सहित गांव के तमाम लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी