दीनी व माडर्न एजुकेशन साथ-साथ : जमीरुल शाह

अंबारी (आजमगढ़) : अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के कुलपति जमीरुल शाह ने कहा कि दीनी और माडर्न एजुकेश

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 06:50 PM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 06:50 PM (IST)
दीनी व माडर्न एजुकेशन साथ-साथ : जमीरुल शाह

अंबारी (आजमगढ़) : अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के कुलपति जमीरुल शाह ने कहा कि दीनी और माडर्न एजुकेशन दोनों साथ-साथ चल सकता है। मेरी तालीम मदरसा से शुरू हुई है। मदरसा सबसे बड़ा शिक्षा का नेटवर्क है। मदरसों को माडर्न एजुकेशन में शामिल करना चाहिए। उन्होंने यह बात रविवार को फदगुदिया गांव स्थित हेरा पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में कही।

कुलपति ने कहा कि चूंकि हम कई फिरकों में बटे हैं। जब हम एक साथ मिलकर काम करेंगे तो तरक्की करेंगे। हमें अच्छे स्कूलों की जरूरत है। यदि स्कूल खोलें तो उसमें हर मजहब के बच्चे पढ़ाएं। कहा कि इस मुल्क में तास्सुब कम पढ़े-लिखे लोगों पर हो रहा है। खासतौर से बच्चियों की तालीम पर लोगों को ध्यान देने की जरूरत है। इसके पूर्व बच्चों ने शिक्षा की अनिवार्यता पर विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने नात-ए- पाक से किया। इसके बाद बच्चों ने तराना पेश किया। बच्चों के मुशायरे का लोगों भरपूर आनंद उठाया और ठहाके लगाए। मुबारक काबडी, अमीर अहमद, मंडुवा माजिद, डा. रघुंबशमणि, डा. अब्दुल हलीम, इश्तियाक अहमद, अब्दुल रशीद ने भी विचार रखे। संस्थापक इंजीनियर तारिक आजम ने आभार प्रकट किया। अध्यक्षता इश्तियाक अहमद व संचालन डा. शादात सुहेल ने किया। इस मौके पर प्रबंधक महमूद आजम, डा. अजीम, ¨प्रसिपल अबुल फैज, मु. सादिक, शाहआलम, सरवर अली, सदरे आलम, मु. शाहिद थे।

chat bot
आपका साथी