आग लगने से कपड़े की दुकान खाक

फूलपुर (आजमगढ़) : क्षेत्र के लाहीडीह बाजार में मंगलवार की रात करीब दस बजे संदिग्ध परिस्थितियों में ल

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 08:07 PM (IST)
आग लगने से कपड़े की दुकान खाक

फूलपुर (आजमगढ़) : क्षेत्र के लाहीडीह बाजार में मंगलवार की रात करीब दस बजे संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग के चलते रेडीमेड कपड़े की दुकान जलकर खाक हो गई। बाजार के लोगों ने बुधवार को दिन में स्थानीय ग्राम निवासी दो लोगों के खिलाफ आगजनी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर लगभग पौन घंटे तक फूलपुर-निजामाबाद मार्ग अवरुद्ध कर दिया। सूचना पर वहां पहुंचे सीओ फूलपुर के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खुटौली ग्राम निवासी आनंद पुत्र महेंद्र ¨सह, स्थानीय लाहीडीह बाजार में रेडिमेड की दुकान करते हैं। मंगलवार की रात रोज की भांति वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया। रात करीब दस बजे उसकी दुकान से उठ रहे धुएं को देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना व्यवसायी को दी। दुकान में आग लगने की सूचना पाकर व्यवसायी मौके पर पहुंचा और किसी तरह दुकान के शटर में लगे ताले को खोला गया। शटर उठाने पर पूरी दुकान आग की लपटों से घिरी थी। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग बुझाई गई लेकिन तब तक दुकान में लगे फर्नीचर व कपड़े जलकर खाक हो चुके थे। इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय निवासी दो व्यक्तियों पर कुछ दिन पूर्व पकड़े उधार न देने पर बर्बाद करने की धमकी देने का आरोप लगाया। बुधवार को करीब 12 बजे बाजार वासियों ने आरोपित किए गए लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बाजार में जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ फूलपुर एसके ¨सह ने घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। सीओ के आश्वासन पर दोपहर करीब पौने एक बजे जाम समाप्त हुआ। इस मामले में पीड़ित दुकानदार द्वारा लाहीडीह ग्राम निवासी दो लोगों के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में नामजद तहरीर दी गई है।

chat bot
आपका साथी