सिर पर मंत्रीजी का हाथ तो डर काहे का..

आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली तिराहे पर सावन माह की पूर्णिमा के दिन 21 अगस्त को थाने पर तैना

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 09:25 PM (IST)
सिर पर मंत्रीजी का हाथ तो डर काहे का..

आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली तिराहे पर सावन माह की पूर्णिमा के दिन 21 अगस्त को थाने पर तैनात सिपाही ने ठेले से केले उठाकर खा लेने वाले दो निरीह मासूमों को इस कदर पीटा कि शायद दोनों ने हत्या व लूट जैसा बड़ा अपराध किया हो। मामला प्रकाश में आने पर सिपाही के प्रति लोगों ने अपना विरोध भी जताया लेकिन विभाग के हाकिम इस कदर शांत नजर आए जैसे मानवीय आधार पर कुछ हुआ ही न हो। इसका नतीजा रहा कि अब तो कंठीधारी सिपाही सीना ताने घूम रहा कि जब भगवान रूपी मंत्री का साया मेरे सिर पर तो मेरा कोई क्या कर लेगा। यह बात शासन व प्रशासन के लिए तमाचा मारने सरीखी है। सोमवार को पूरे पुलिसिया अंदाज में आंखों पर काला चश्मा और कमर में चमकती पिस्टल लगाए सिपाही ने नरौली तिराहे पर अपने को कुछ रसूखदार बनने वालों को बुलाकर इस बात से जरूर अवगत कराया कि मंत्री मेरा भगवान, कोई चाहे जो मर्जी हो करे। इस बात की तस्दीक करने पर पता चला कि सिपाही को इस बात का गूरूर क्यों न हो, जब वह सुबह मंत्री आवास पर नाश्ते का इंतजाम जो करता है। नरौली तिराहे पर फल व मिष्ठान बेचने वाले लोगों को सिपाही की डिमांड पूरी करनी पड़ती है। कारण कि व्यवसाय के समय उसका सभी से सामना करना मजबूरी है। सड़क की पटरी पर कब्जा चाहे ठेला या फिर बेंच दोनों सिपाही के लिए मुफीद साबित होती हैं।

दोषी मिले तो होगी कार्रवाई: एसपी

एसपी अजय कुमार साहनी का कहना है कि दुकानदार द्वारा बच्चों पर केला चोरी का आरोप लगाया गया था। घटना को लेकर जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी