चौपाल में गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

दीदारगंज (आजमगढ़) : क्षेत्र के फुलेश स्थित रामलीला मैदान में शनिवार को भाजपा की चौपाल लगी जिसमें कें

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 06:30 PM (IST)
चौपाल में गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

दीदारगंज (आजमगढ़) : क्षेत्र के फुलेश स्थित रामलीला मैदान में शनिवार को भाजपा की चौपाल लगी जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि पूरे प्रदेश में चौपाल के माध्यम से विकास दिवस के रूप में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। बताया कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, गरीब महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में बाधा पहुंचा रही है। इसका जवाब पार्टी समर्थक व कार्यकर्ता मिशन 2017 में देंगे। मंगल मिश्र माही, श्रीप्रकाश ¨सह, जनार्दन निषाद, रणविजय चौहान, बजरंग बहादुर ¨सह, रामनगीना यादव, रामनरायन मौर्य ने विचार रखे। अध्यक्षता इंद्रपति सेवक व संचालन बाबूराम ¨बद ने किया।

इस मौके पर अजय ¨सह, अनिल मिश्र, मुकेश अस्थाना, अंकित शर्मा, शिवेश मिश्र, तेजप्रताप ¨सह, जयराम चौहान, जितेंद्र चौहान, दिवाकर ¨सह, दिनेश जायसवाल, भानुप्रताप गुप्ता थे।

-----------------

तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा देश

अहरौला (आजमगढ़) : भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अखिलेश चौबे के आवास पर शनिवार को चौपाल लगी। इसमें प्रधानमंत्री के दो साल के कार्यकाल में हुए बदलाव व तेज गति से होते विकास को लोगों के सामने रखा गया।

भाजपा नेता रमाकांत मिश्र ने कहा कि आज देश तेज गति से विकास की ओर बढ़ रहा है। कहा कि जो काम कांग्रेस साठ साल में नहीं कर सकी उसे प्रधान मंत्री ने कर दिखाया। जिला उपाध्यक्ष दुर्गविजय यादव ने दावा किया कि 2017 के होने वाले चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने वाला है।

इस मौके पर बालमुकुंद ¨सह, रमाशंकर वर्मा, चंद्रजीत तिवारी, ब्रह्मदेव पांडेय, अभिषेक ¨सह,लक्ष्मण चौबे थे।

chat bot
आपका साथी