'श्याम बंशी बजाते हो' पर खूब बजी तालियां

बोंगरिया (आजमगढ़) : मेंहनगर क्षेत्र के माता रमवंती इंटर कालेज फिनिहिनी के प्रांगण में शनिवार को वार्

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 08:35 PM (IST)
'श्याम बंशी बजाते हो' पर खूब बजी तालियां

बोंगरिया (आजमगढ़) : मेंहनगर क्षेत्र के माता रमवंती इंटर कालेज फिनिहिनी के प्रांगण में शनिवार को वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के बीच आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय ¨सह ठाकुर, अवधेश तिवारी व विशिष्ठ अतिथि उमेश द्विवेदी, रमेश ¨सह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना 'चमचम चमकेला तोहरो असनवां' कविता, कंचन, बबिता ने प्रस्तुत किया। स्वागत गीत 'पावन ए धरती आज दरबार है मेरे अतिथियों का सत्कार है' शची, प्रगति, शिवानी ने गाकर खूब तालियां बटोरी। नृत्य 'श्याम बंशी बजाते हो पर ब्यूटी, ¨रकी, गोल्डी, सत्या, पूजा, सोनम ने सभी को झूमने के लिए विवश कर दिया। कव्वाली में उजाला, बंदना, अकांक्षा, सोनी, शिखा ने समां बांधा। कौशल किशोर दुबे द्वारा निर्देशित एकांकी 'अनपढ़ बीबी' में अनुष्का, उजाला, शिखा, अंकिता ने अपना कौशल दिखाया।

नृत्य प्रेम रतन धन पाओ में रवीना, सोनी, श्रेया, नीतू, निधि, लाली, बब्बल, रिचा, अंगिरा, बंदना ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्र-छात्राओं द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सुगंध, शिवानी, ¨पकी, रीना, तनु, सानिया, साक्षी ने अपनी कविताओं से आज के समाज पर करारा चोट किया। प्रबंधक अखिलेश तिवारी ने आए अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की तरफ से प्रधानाचार्य राजेंद्र तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

प्रतिभावान छात्राएं सम्मानित

बोगरिया : सम्मान समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र तिवारी ने हाईस्कूल व इंटर 2015 की परीक्षा में विद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने वाली शची पांडेय 93.7 प्रतिशत, प्रियंबदा दुबे 92.8 प्रतिशत व जागृति पांडेय 91.9 व कंचन भारतीय 91.4 व अर्चना भारतीय 91.2 प्रतिशत को सम्मानित किया। इसी क्रम में विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश तिवारी द्वारा बेस्ट टीचर का पुरस्कार सहायक अध्यापक अनिल राम को दिया गया।

chat bot
आपका साथी