विद्यालय का गेट बंद होने पर भड़के छात्र

जीयनपुर (आजमगढ़) : विद्यालय का गेट बंद होने से नाराज छात्रों ने आजमगढ़-गोरखपुर रोड जाम कर दिया। जाम

By Edited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 06:54 PM (IST)
विद्यालय का गेट बंद होने पर भड़के छात्र

जीयनपुर (आजमगढ़) : विद्यालय का गेट बंद होने से नाराज छात्रों ने आजमगढ़-गोरखपुर रोड जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे विद्यालय के प्रधानाचार्य व कोतवाल जीयनपुर ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के मौलाना आजाद इंटर कालेज अंजान शहीद के प्रधानाचार्य मुहम्मद शाहेदीन पिछले कई दिनों से छात्रों को विद्यालय समय से आने के लिए कह रहे थे। इसके बावजूद कुछ शरारती छात्र काफी देर से विद्यालय आ रहे थे। जब चेतावनी के बावजूद छात्रों में सुधार नहीं हुआ तो गुरुवार को प्रार्थना के बाद सुबह आठ बजे प्रधानाचार्य ने विद्यालय का गेट बंद करा दिया। इसके बाद कुछ छात्र आए और विद्यालय में घुसने का प्रयास किए। विद्यालय में न घुस पाने के कारण छात्र विद्यालय के सामने आजमगढ़-गोरखपुर रोड साढ़े जामकर नारेबाजी करने लगे। वहीं जाम के समर्थन में आस-पास के लोग शामिल होकर छात्रों को उकसाने लगे। जाम की सूचना मिलते ही प्रधानाचार्य ने जीयनपुर कोतवाली को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल व प्रधानाचार्य ने छात्रों को समझाकर जाम समाप्त कराया। इसके बाद विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाचार्य व कोतवाल ने छात्रों को समझाया। चेताया कि ऐसी हरकत हुई तो किसी छात्र को बक्शा नहीं जाएगा। वहीं प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय में अनुशासन हर हाल में रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी