ट्रक से कुचलकर मजदूर की मौत

रानी की सराय (आजमगढ़) : क्षेत्र के चड़ई गांव में शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आ जाने से मजदूर की मौत

By Edited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 06:47 PM (IST)
ट्रक से कुचलकर मजदूर की मौत

रानी की सराय (आजमगढ़) : क्षेत्र के चड़ई गांव में शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आ जाने से मजदूर की मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दे कि चड़ई गांव के बाहरी भाग में स्थित तमसा नदी पर इन दिनों पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। दिन में करीब दो बजे बालू लाद कर ट्रक गांव के अखाड़े के पास पहुंचा और मजदूर बालू उतारने में लग गए। चड़ई गांव का ही रामनगीना (45) पुत्र हरदेव जो मजदूरी करता था, वहीं पर मौजूद था। बालू उतारने में समय देख वह खड़े ट्रक के नीचे सो गया। इधर अचानक चालक ने जब ट्रक को स्टार्ट किया तो नीचे सोया बुरी तरह रामनगीना कुचल गया। कुछ दूर पर खड़े अन्य मजदूर जब तक जान पाते और बाहर निकाल कर उपचार के उसे लिए ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कच्ची है गृहस्थी

रामनगीना की गहस्थी अभी पूरी तरह कच्ची है। वह चार संतानों का पिता था। बच्चों के सिर पर से पिता का साया उठा ही है मां यानी रामनगीना की पत्नी की भी कुछ दिन पहले दुनिया छोड़ चुकी है। ऐसे में बच्चे बिन मां-बाप के अनाथ हो गए हैं। बड़ी संख्या में ढांढस बंधाने वाले पहुंचे थे। बच्चों का विलाप सुन लोगों का कलेजा फटा जा रहा था।

chat bot
आपका साथी