मिला कंबल, ठंड से लड़ने की बढ़ी ताकत

बिंद्रा बाजार (आजमगढ़) : सर्द हवा और कड़ाके की ठंड को देखते हुए रविवार को विकास खंड मुहम्मदपुर के

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 07:43 PM (IST)
मिला कंबल, ठंड से लड़ने की बढ़ी ताकत

बिंद्रा बाजार (आजमगढ़) : सर्द हवा और कड़ाके की ठंड को देखते हुए रविवार को विकास खंड मुहम्मदपुर के पारस कन्या इंटर कालेज के प्रांगण आयोजित शिविर में बसपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दर्जा प्राप्त डा. कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने 525 गरीब, असहाय व विकलांगों को कंबल वितरित किया। इस दौरान ब्लाक के रानीपुर रजमो, मंगरावां, बहोरापुर, बनावें सहित लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों के जरुरतमंद कंबल पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। इस दौरान बसपा नेता डा. विश्वकर्मा ने कहा कि कड़ाके की इस ठंड में गरीबों की सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। कहा कि हालांकि हर वर्ष जरुरतमंदों को कंबल वितरण का कार्यक्रम जनवरी में होता था लेकिन इस बार पहले ही ठंड का असर दिखने लगा। इसे देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कहा कि आगे भी यह कार्यक्रम विभिन्न गांवों में जारी रहेगा। इस मौके पर शाहिद, मुस्तनीर फराही, सुजीत सिंह, प्रमोद लाल, विजयी, रामचंद्र मिश्रा, रामकुमार यादव, विजयी विश्वकर्मा, शिवबचन यादव, अरविंद यादव, शिवप्रकाश 'मुरहा', राजीव, अभिषेक उपाध्याय, अशोक, दीपक, एसपी यादव, जियालाल यादव, नागेंद्र, रियाजुद्दीन, नाटे सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी