छह मामलों में कई के खिलाफ कार्रवाई

By Edited By: Publish:Sun, 28 Sep 2014 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 28 Sep 2014 07:30 PM (IST)
छह मामलों में कई के खिलाफ कार्रवाई

आजमगढ़ : अलग-अलग थानों की पुलिस ने आधा दर्जन विभिन्न मामलों में कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई किया है। अहरौला थाना क्षेत्र के लेदौरा गाव निवासी शामराजी पत्‍‌नी ललई ने आरोप लगाया है कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के उदपुर गाव निवासी रवींद्र नाथ तिवारी पुत्र लालता सहित तीन लोगों ने पीड़िता के पुत्र रमेश 22 को नौकरी दिलाने की बात कहते हुए घर से ले गए और पूछने पर धमकी देने लगे। तरवा थाना क्षेत्र के बीवीपुर गाव निवासी मोहम्मद शमीम पुत्र शरीफ ने आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन पर दस लाख रुपये गुंडा टैक्स की माग किया है। विरोध करने पर धमकी दिया। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के छिछोरी गाव निवासी मोहम्मद सादिक पुत्र रिजवान ने आरोप लगाया कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार गाव निवासी मोहम्मद तारिक सहित चार लोगों ने कोयला आपूर्ति के लिए भिन्न-भिन्न तिथियों 62 लाख रूपया ले लिया। पैसा मागने पर आरोपी ने धमकी दी। तरवा थाना क्षेत्र के फत्तेपुर भटौली गाव निवासी शोभनाथ शर्मा पुत्र रामनयन शर्मा ने शहर कोतवाली में आरोप लगाया कि शारदा तिराहा स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में बीते आठ सितंबर को अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर दस हजार रूपया निकाल लिया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के सुराई गाव निवासी एक महिला ने आरोप लगाया कि गाव के सलामुद्दीन पुत्र कलामुद्दीन सहित तीन लोगों ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश किया। विरोध करने पर मारापीटा व धमकी दी। पवई थाना क्षेत्र के नरवारी गाव निवासी एक महिला ने आरोप लगाया कि गाव के मुंशीलाल ने पीड़ित की किशोरवय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

chat bot
आपका साथी