जहरखुरान के दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 11:07 PM (IST)
जहरखुरान के दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

आजमगढ़ : रविवार की दोपहर दिल्ली से आई कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे युवा यात्री को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने का प्रयास करने वाले जहरखुरानी गिरोह के दो सदस्य राजकीय रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस दौरान उनके दो अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे। नशीली दवा के प्रभाव से अचेत युवक को रेलवे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक का नाम व पता स्पष्ट नहीं हो सका है।

दिल्ली से आने वाली ट्रेन दिन के 12 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रूकी। कुछ देर बाद स्टेशन परिसर के बाहर खड़े एक आटो चालक व उसके सहयोगी द्वारा अ‌र्द्ध अचेत युवक को वाहन में बैठाते समय रेलवे पुलिस की निगाह पड़ी और पुलिस ने अचेत युवक व उसे वाहन में बैठाने वाले आटो चालक व सहयोगी को पकड़ लिया। उस दौरान आटो के पास मौजूद दो अन्य युवक मौके से फरार हो गए। पकड़े गए युवकों को रेलवे थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि अचेत युवक को वह वाहन में बैठाकर कहीं ले जाते और रास्ते में उसका सामान समेट कर उसे वाहन से उतार देते। बताते हैं कि अचेत युवक के पास मौजूद सामान मौके से फरार हुए दोनों युवक ले जाने में सफल रहे। बेहोशी के कारण युवक का नाम व पता स्पष्ट नहीं हो सका है और ना ही उसके गायब सामानों की जानकारी हो सकी है। पकड़े गए आरोपियों में आटो चालक बलिराम पुत्र निहोर निषाद ग्राम सम्मोपुर एवं सहयोगी पंकज पुत्र महेंद्र ग्राम लेदौरा थाना क्षेत्र अहरौला के निवासी बताए गए हैं। आरोपियों के अनुसार मौके से फरार हुए युवक में एक गिरोह का सरगना था जिसकी तलाश पुलिस सामान बरामदगी के लिए कर रही है। रेलवे थाना प्रभारी रफी अहमद के अनुसार पकड़े गए आटो चालक बलिराम निषाद के कब्जे से 150 ग्राम नशीला पदार्थ तथा पंकज के कब्जे से 100 ग्राम नशीला पाउडर व दो बोतल शराब बरामद किया गया है। इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी सुधीर राय की विशेष भूमिका रही है।

chat bot
आपका साथी