रैबीज इंजेक्शन लगने के बाद भी बालक की मौत

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 07:51 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 07:51 PM (IST)
रैबीज इंजेक्शन लगने के बाद भी बालक की मौत

कंधरापुर (आजमगढ़) : कंधरापुर थाना क्षेत्र के मध्धूपुर गाव निवासी एक पाच वर्षीय बालक को रैबीज इंजेक्शन लगाने के बाद भी मौत हो गई। इससे घर में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कुत्ते का इंजेक्शन लगाने के बजाए डिजिटल वाटर लगा दिया गया। इसके चलते बालक की मौत हो गई। बताते हैं कि मध्धूपुर गाव निवासी सुरेश यादव का पुत्र शिवाश (5) को एक माह पूर्व कुत्ते ने काट लिया था। परिजन उसे मंडलीय जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगवाए। उसके बाद भी बीते गुरुवार को उसकी अचानक तबियत खराब हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराए। जहा चिकित्सक ने बालक की हालत गंभीर देख अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे नरौली स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहे थे कि शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी