विषाक्त भोजन से 20 बीमार, पहुंचे अस्पताल

By Edited By: Publish:Thu, 23 May 2013 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2013 12:02 AM (IST)
विषाक्त  भोजन से 20 बीमार, पहुंचे अस्पताल

आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उगाए गांव में वैवाहिक समारोह में बुधवार को देर रात विषाक्त भोजन खाने से 20 लोग बीमार हो गए। इन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया गया। यहां से डाक्टरों ने इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गुरुवार को बीमार लोगों को उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। दूसरी तरफ सीएमओ डा. वीबी सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम गुरुवार को सुबह मौके पर पहुंची और भोजन में पनीर व मिठाई का नमूना लिया।

जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गंगटिया गांव निवासी देवलाल चौहान के पुत्र धर्मवीर की बरात बुधवार की शाम गंभीरपुर क्षेत्र के उगाए गांव में मुंशी चौहान के घर गई थी। द्वारपूजा के बाद बराती व घराती भोजन किए। लगभग दो घंटे बाद बारी-बारी से लोगों को उल्टी-दस्त होने लगी। गुरुवार की भोर में रानी की सराय क्षेत्र के गोबरही निवासी अनूप (20), कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भितरी निवासी प्रवीण (20), मेंहनगर क्षेत्र के शेखपुर निवासी रामविलास (37), संदीप (28), गंभीरपुर क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर निवासी गुलशन (13), संदीप (17), शिवकुमार (50), अखिलेश (16), आकाश (17), संदीप (18), आशीष (18), संदेश (10), सुनील (22) व उगाए गांव निवासी मोनू (25), अशोक (12), विभूति (65), अशोक (50), जीयनपुर क्षेत्र के कोकिलापुर निवासी विशाल (14), कोलघाट निवासी संतलाल (45), सरायमीर क्षेत्र के सरवाहन निवासी विवेक (16) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार होने के बाद सभी अपने घर चले गए। बीमार लोगों का कहना है कि भोजन में पनीर की सब्जी खाने के कारण उल्टी-दस्त शुरू हो गई थी। दूसरी तरफ खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भोजन का नमूना लिया है तथा जांच के लिए भेज दिया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी