पानी में मिल गए एक करोड़, 15 साल से टंकी बनी शोपीस

पानी में मिल गए एक करोड़ 15 साल से टंकी बनी शोपीस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:03 AM (IST)
पानी में मिल गए एक करोड़, 15 साल से टंकी बनी शोपीस
पानी में मिल गए एक करोड़, 15 साल से टंकी बनी शोपीस

संवाद सूत्र, एट : करीब डेढ़ दशक पहले बनाई गई पानी की टंकी आज तक शोपीस ही बनी है। एक करोड़ लागत खर्च होने के बाद भी कभी घरों में जलापूर्ति नहीं हो सकी। इसका मुख्य कारण है लीकेज, जिसके चलते कभी टंकी भर ही नहीं सकी। बिना आपूर्ति पाइप लाइनें भी फट गईं। अधिशाषी अभियंता टीम के साथ जांच को पहुंचे और जल्द समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया।

एट को नगर पंचायत घोषित कर दिया गया है। सन 2005 में यहां पर पानी की टंकी बनाई गई थी लेकिन कभी पेयजल आपूर्ति हो ही नहीं पाई। रविवार को अधिशाषी अभियंता ओमवीर सिंह एवं सहायक अभियंता सतीश चंद्र, जेई हिमांशु ने टंकी का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से जानकारी भी ली। लोगों ने बताया कि नलकूप से बिछाई गई लाइनों में कई जगह लीकेज है, इससे दूषित पानी की आपूर्ति हुई। टंकी बनने के छह साल बाद प्राइवेट वर्कर पीरअली को रखा गया। वह कब आए और कब गए, किसी को पता नहीं चलता। लोग सिर्फ हैंडपंपों के सहारे ही पानी भरने को मजबूर हैं। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा और हर किसी के घर तक शुद्ध पानी पहुंचेगा। लाइनों को बदलवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी