फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से किया जागरूक

संवाद सूत्र, फफूंद(औरैया) : ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल स्वच्छता का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 11:32 PM (IST)
फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से किया जागरूक
फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से किया जागरूक

संवाद सूत्र, फफूंद(औरैया) : ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नुक्कड़ नाटक, जल जांच, सोशल मै¨पग, फिल्म प्रोजेक्टर इत्यादि दिखाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मौजूद बीडीओ शांती देवी ने कहा कि हम लोगों को स्वच्छ पेयजल का प्रयोग करना चाहिए। जिससे हमारा शरीर स्वस्थ्य बना रहे। जल ही जीवन है। शरीर में पानी की मात्रा कम होने पर लोग बीमारी का शिकार हो जाते हैं और प्रदूषित जल पीने से संक्रामक रोग फैल जाता है। सहायक विकास अधिकारी नारायण दास ने स्वच्छता मिशन की टीम को ग्राम पंचायतों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला परियोजना अधिकारी समन्वयक अनिल आर्या ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के माध्यम से ग्राम पंचायतों में 11 गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर राहुल ¨सह, मनोज कुमार, संदीप कुमार, पवन, अर¨वद मिश्र, ज्योति, राघवेंद्र, दिनेश, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी