मृतक के भाई समेत दो और कोरोना संक्रमित

-एक युवती अपने चाचा के संपर्क में आने से हुई पॉजिटिव -जनपद में अब एक्टिव केस हुए 18 जा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 10:30 PM (IST)

मृतक के भाई समेत दो और कोरोना संक्रमित
मृतक के भाई समेत दो और कोरोना संक्रमित

-एक युवती अपने चाचा के संपर्क में आने से हुई पॉजिटिव

-जनपद में अब एक्टिव केस हुए 18

जागरण संवाददाता, औरैया: जनपद में कोरोना संक्रमितो की संख्या इजाफा हो रहा है। जिससे ज्यादा सैंपलिग से अब मामले भी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। शनिवार को दो और कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामलों में पूर्व में संक्रमित हुए लोगों के संपर्क में आए थे। अब प्रवासियों के संपर्क में आने वाले लोगों में भी कोरोना संक्रमण फैल रहा है। दो और संक्रमितों की संख्या 46 हो गई है और एक्टिव केस की संख्या 18 हो गई है।

अछल्दा के सेनपुर के रहने वाला युवक दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी करता था। हार्ट का मरीज होने के कारण सैफई में भर्ती हुआ। जहां वह कोरोना पॉजिटिव निकला। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार गांव में ही हुआ। अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले पांच लोगों ने जिला अस्पताल में जाकर जांच कराई थी। जिसमें मृतक का भाई भी पॉजिटिव निकल आया है। दूसरा संक्रमित 17 वर्षीय युवती है जो कि दानशाह सहार की निवासी है जिसका चाचा दिल्ली से आया था और पॉजिटिव निकला था। सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिनको कोविड अस्पताल दिबियापुर में भर्ती किया गया है जहां पर उनका उपचारचल रहा है।

chat bot
आपका साथी