समूह की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, औरैया : भारत सरकार की सोलर लैंप योजना के तहत अछल्दा एवं भाग्यनगर में पा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 08:11 PM (IST)
समूह की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
समूह की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, औरैया : भारत सरकार की सोलर लैंप योजना के तहत अछल्दा एवं भाग्यनगर में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ उपायुक्त स्वत: रोजगार मो.नसीम ने किया। पहले दिन समूह की 130 महिलाओं को सौलर लैंप बनाने व वितरण करने की जानकारी दी गई।

सरकार द्वारा 70 लाख सोलर लैंप योजना चलाई गई है। जिसके अंतर्गत विभिन्न गांव से चयनित समूह की महिलाओं को अनुभवी ट्रेनर आइआइटी मुंबई से अजीत ¨सह, जिला मिशन प्रबंधक शिखा, अर्पित ¨सह, ब्लाक मिशन प्रबंधक सत्यम मिश्रा एवं पुष्पराज ¨सह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार एवं स्कूल जाने वाले ग्रामीण बच्चों को स्वच्छ प्रकाश देना है। इस पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मे सभी महिलाओं को योजना का परिचय व सभी लैंप के घटकों का परिचय, टूल किट का परिचय व सौर ऊर्जा, विधुत ऊर्जा का परिचय बाताया गया। सभी महिलाओं को लैंप वितरण का तरीका भी सिखाया जाना है कि किस प्रकार से स्कूल व गांव का प्रचार-प्रसार किया जाना हैं। इनका वितरण के समय जो प्रपत्र भरना सिखाया जाएगा व सेंटर इंचार्ज व सुपरवाइजर व डाटा आपरेटर को उनकी जिम्मेदारी बताई जानी है। इस योजना के तहत कक्षा एक से 12 तक छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए स्कूल में लैंप वितरण 100 रुपये में किया जाएगा। जबकि इस लैंप की वास्तविक कीमत सात सौ रुपये है। जिसे असेम्बल करने में 12 रुपये प्रति लैंप एवं वितरण करने वाली महिलाओं को 17 रुपये प्रति लैंप दिया जाएगा। जिससे महिलाएं एक दिन में 300 से 400 रुपये तक लगभग आमदनी कर सकती है।

chat bot
आपका साथी