अंगूठा व आंख गरीबों को दिला रहे हक

जागरण संवाददाता, औरैया : ग्रामीण इलाकों में ई-पोस मशीन से जिले में हो रहे खाद्यान व्यवस्था अब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 05:44 PM (IST)
अंगूठा व आंख गरीबों को दिला रहे हक
अंगूठा व आंख गरीबों को दिला रहे हक

जागरण संवाददाता, औरैया : ग्रामीण इलाकों में ई-पोस मशीन से जिले में हो रहे खाद्यान व्यवस्था अब पटरी पर आने लगी है। महीने के 18 दिन में ही 50 फीसद से खाद्यान वितरण हो चुका है। अब कह सकते हैं कि राशन वितरण प्रणाली धीरे-धीरे पटरी पर आती दिख रही है। विभाग से लेकर कंपनी इसको लेकर बेहद संजीदा दिख रहे हैं। इस व्यवस्था को लागू हुए महज तीन माह ही हुए हैं।

अभी तक गरीबों के हक या तो उन तक पहुंच नहीं पाता था या फिर अमीर खा जाते थे। सरकार बदलते ही शासन ने सबसे पहले इस ओर ध्यान देते हुए कई बड़े फैसले लिए। सबसे पहले उन रसूखदारों को सूची से बाहर का रास्ता दिखाया जो गरीबों का हक मार रहे थे। इसके बाद ग्रामीण इलाकों में वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाते हुए सभी कोटेदारों को ई-पोस मशीनें नवंबर माह में वितरित कीं। और सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि अब वितरण मशीन से होगा। जिससे गरीबों को राशन व खाद्यान की कालाबाजारी न हो सके। हालांकि पहले माह डीलर को मशीन को समझते हो गया। दूसरे माह नेटवर्क की समस्या ने न केवल कोटेदारों को बल्कि उपभोक्ताओं को खासा परेशान कर दिया। तीसरे माह से यह प्रणाली पटरी पर आती दिखने लगी है। अभी कई जगहों पर नेटवर्क की समस्या आ रही है। जिसको भी जल्द दूर किए जाने के कंपनी की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।

आंकड़ों पर एक नजर

जिला वितरण प्रतिशत दुकानें

कानपुर नगर 47.68 673

कानपुर देहात 47.63 749

औरैया 53.76 567

इटावा 53.88 552

नोट- यह आंकड़े 18 जनवरी तक के हैं। क्या कहते हैं जिम्मेदार

-लगातार व्यवस्था में सुधार हो रहा है। विभागीय अधिकारी व कंपनी के इंजीनियर क्षेत्र में घूम रहे हैं। ताकि कोई दिक्कत न हो।- अशोक कुमार ¨सह, जिला पूर्ति अधिकारी

chat bot
आपका साथी