मोबाइल फोन पर पत्नी से कहा तीन तलाक, पति समेत छह पर मुकदमा

संवाद सहयोगी अजीतमल दलेलनगर कस्बा निवासी विवाहिता ने पति द्वारा मोबाइल फोन पर उसे तीन तलाक ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 11:00 PM (IST)
मोबाइल फोन पर पत्नी से कहा तीन तलाक, पति समेत छह पर मुकदमा
मोबाइल फोन पर पत्नी से कहा तीन तलाक, पति समेत छह पर मुकदमा

संवाद सहयोगी, अजीतमल: दलेलनगर कस्बा निवासी विवाहिता ने पति द्वारा मोबाइल फोन पर उसे तीन तलाक दिए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर वह लोग आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दलेलनगर निवासी सादमा पुत्री कलीम खान ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी कस्बा के ही जावेद पुत्र शफीक अहमद के साथ 14 सितंबर 2020 को हुई थी। कुछ दिनों के बाद वह पति के साथ किसी कार्यक्रम में गई थी। आरोप है कि वहां से आने के बाद पति जावेद, जेठ मुजफ्फर, सास साजिदा, ननद शबाना, रेशमा व फरजाना ने दहेज में कार की मांग करने लगे और आए दिन उसे प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि मारपीट करते हुए सितंबर माह में पति जावेद उसे उसके मायके छोड़ आया तथा कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि 12 सितंबर को उसके पति ने मोबाइल फोन पर तीन बार तलाक कह कर उसे तलाक दे दिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली (क्राइम) गया प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप सही है या गलत, यह जांच में स्पष्ट हो सकेगा।

--------------------

महिला की मौत पर पति समेत छह लोगों पर मुकदमा

संवाद सूत्र, सहायल: थाना क्षेत्र के गांव झबरा में रविवार देर शाम विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। इस मामले में पुलिस ने मायके पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मृतका के पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

X2 वर्षीय नैंसी निवासी गांव झबरा का शव रविवार देर शाम घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला था। अंदर से दरवाजा बंद होने से स्वजन ने आवाज दी। कोई जवाब न मिलने पर उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने किसी तरह गेट खोला और पंखे के कुंडे से फंदे पर उसका शव देख उनके पैरों तले जमीन निकल गई। शोर मचने पर आस पड़ोस के लोग पहुंचे। कुछ लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सीओ सुरेंद्र नाथ यादव मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतका का पति व ससुराल पक्ष घर पर नहीं मिला। मायके पक्ष को सूचना दी गई। मृतका के पिता रामप्रकाश निवासी अतरौली थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने पुलिस को घटना के पीछे का कारण दहेज हत्या बताया। आरोप लगाया कि दहेज के खातिर ससुरालीजनों ने उसकी बेटी की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पति सतरुध व उसके पिता शिवकुमार, ननद दिव्या, दामाद स्वदेश, बड़ी ननद व सास सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। जल्द आरोपित पकड़े जाएंगे।

chat bot
आपका साथी