देश की एकता व अखंडता में खफा दिया पूरा जीवन

जागरण संवाददाता औरैया लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती जिले के शहर व ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:16 PM (IST)
देश की एकता व अखंडता में खफा दिया पूरा जीवन
देश की एकता व अखंडता में खफा दिया पूरा जीवन

जागरण संवाददाता, औरैया : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती जिले के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। शिक्षण व सामाजिक संस्थाओं ने देश के एकता, अखंडता के लिए उनके द्वारा उठाए गए साहसिक कदमों का अनुसरण करने का संकल्प लिया। शहर के एक गेस्ट हाउस में सरदार पटेल समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि जेएन कटियार ने कहा कि देश की आजादी के बाद अंग्रेजों की फूट डालो नीति को चुनौती के रूप में स्वीकार कर बिखरी 565 रिसायतों को एक सूत्र में पिरोने का काम पटेल ने किया था। इस साहसिक कार्य के लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे। मुख्य अतिथि ने जयंती पर राष्ट्र की एकता को कायम रखने के लिए सभी से सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया। सपा नेता गनेश सिंह ने देश हित में पटेल के योगदान को अभूतपूर्व बताया। डा.अतेंद्र कटियार, प्रेम नरायन शंखवार, नफीस सिद्दीकी, तारा सिंह पाल, राघवेंद्र सिंह, अंजनी कटियार ने भी पटेल के जीवन व कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। आयोजक डा.पदम सिंह कटियार व रामनरेश ने अतिथियों का आभार जताया। तिलक महाविद्यालय में प्राचार्य डा. अविनाश चंद्र गुप्ता ने शिक्षक, शिक्षकाओं व समस्त स्टाफ को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की सुरक्षा में सत्य निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई। विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई। प्राचार्य डा.इफ्तिखार हसन ने कहा कि देशी रियासतों का विलय भारतीय संघ में कराकर राष्ट्रीय एकीकरण का महत्वपूर्ण कार्य स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। अंग्रेजो की फूट डालने की मंशा को नाकाम कर दिया। बारदोली व खेड़ा आंदोलन के द्वारा किसानों की समस्याओं का निराकरण भी किया था। डा.राकेश तिवारी, यश कुमार सहित विद्यालय स्टाफ को राष्ट्रीय एकता पर कार्य करने की शपथ दिलाई। बिधूना में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में एकता दिवस के रूप में जयंती मनाई गई। पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि भेंट कर याद किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। रैपिड ग्लोबल स्कूल में विद्यालय के निदेशक अनुपम प्रताप सिंह ने सभी को एकता की शपथ दिलाई। बच्चों की प्रतियोगिताओं में कोविड-19 की गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखा गया। विवेकानंद पब्लिक स्कूल, गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज, ब्राइट माइंड स्कूल, तहसील, ब्लाक व बीआरसी कार्यालयों में सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर एकता का संकल्प दिलाया गया। बेला में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर सभी संस्थाओं में श्रद्धांजलि दी गई। बीआर मांटेसरी स्कूल में जयंती पर देश की एकता को सुरक्षित रखने में ²ढ़ संकल्प की शपथ दिलाई गई।

chat bot
आपका साथी