जांच की आंच, डीएम ने दी अंतिम चेतावनी

जागरण संवाददाता औरैया स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ)

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:09 AM (IST)
जांच की आंच, डीएम ने दी अंतिम चेतावनी
जांच की आंच, डीएम ने दी अंतिम चेतावनी

जागरण संवाददाता, औरैया: स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) के लिए प्रधानमंत्री के सपने को जनपद ने कागजों में तो साकार कर दिया है । वहीं धरातल में पर अब भी गांवों में लोग लोटा लिए दौड़ रहे हैं। इज्जतघरों के निर्माण के लिए शासन से भेजी 16 करोड़ धनराशि में साढ़े आठ करोड़ की राशि का ब्यौरा मांगने पर जनपद में करीब दो माह से बस जांच चल रही हैं। जांच कहां तक पहुंची कितनी धनराशि मिली कितनी बांकी है किसी को नहीं पता है। जिस पर जिलाधिकारी कई बार जांच कमेटी के सदस्यों व डीपीआरओ राजेश चौरसिया को तलब कर चुके हैं। जिसमें हर बात का बस एक ही जवाब है जांच चल रही हैं। जिस पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जांच को लेकर विभाग को अंतिम चेतावनी दे दी है। अब माना जा रहा है कि जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर कुछ दिनो में नतीजे सामने आ जाएंगे। जिससे कई अधिकारियों व बाबुओं पर गाज गिर सकती है। वहीं जब भी अधिकारियों के पूछा जाता है तो उनका रटा-रटाया बस यही जवाब होता है कि जांच चल रही है। पहले इज्जतघरों के लिए रजिस्टर बनें, मिलान हुआ अब कैशबुक ही तैयार नहीं हो पा रही हैं। वहीं सूत्रों की माने तो मामले को लेकर लीपापोती चल रही है। अधिकारियों को समझ नहीं आ रहा है कि मामले को कैसे सुलाझाया जाए। क्या बोले शिकायतकर्ता

मामले को लेकर शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता रामबीर यादव का कहना है कि जिस कछुआ गति से जांच हो रही है उससे कोई निष्कर्ष नहीं निकलने वाला है। जांच के नाम पर विभाग लीपापोती में जुटा हुआ है। वर्जन-

मामले की जांच चल रही है, दो दिन से डीपीआरओ अवकाश पर थे, इसलिए समीक्षा नहीं की है। उनके आने पर जांच की समीक्षा की जाएगी।

बीके पाठक, मुख्य विकास अधिकारी

chat bot
आपका साथी