31 आवेदनों में दस किए गए निरस्त, होगा साक्षत्कार

जागरण संवाददाता, औरैया : जिले के आयुष विभाग की ओर से योग शिक्षक व सहायक के लिए भर्ती निक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 04:52 PM (IST)
31 आवेदनों में दस किए गए निरस्त, होगा साक्षत्कार
31 आवेदनों में दस किए गए निरस्त, होगा साक्षत्कार

जागरण संवाददाता, औरैया : जिले के आयुष विभाग की ओर से योग शिक्षक व सहायक के लिए भर्ती निकाली गई थी। जिसमें महज जिले से 31 आवेदकों ने ही आवेदन किया है। उसमें भी दस आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है। जिसमें 26 आवेदन योग शिक्षक के हैं व सात आवेदन सहायक शिक्षक के हैं। इन आवेदन में जांच के बाद दो सहायक व आठ योग प्रशिक्षक के आवेदन निरस्त कर दिए गए।

शासन का उद्देश्य है कि लगातार लोगों में बढ़ रही बीमारियों को कैसे भी दूर किया जाए। इस उद्देश्य के साथ शासन ने पिछली सरकारों में जिले में वेंटीलेटर पर रखे होम्योपैथिक विभाग को भारी भरकम बजट देकर आक्सीजन प्रदान कर दी। विभाग की स्थिति यह है कि लोगों को चिकित्सक से दवा लेने के लिए लाइन लगानी पड़ती है। रोजाना दो सैकड़ा मरीज होम्योपैथिक चिकित्सा पर विश्वास कर इस पद्धति को अपना रहे हैं। कई बीमारियां ऐसी हैं जिसका इलाज होम्योपैथिक में नहीं है। इसको लेकर शासन द्वारा अच्छा खासा बजट देकर योग के माध्यम से उन बीमारियों को दूर करने की कवायद शुरू कर दी गई है। शासन द्वारा बजट आने पर विभाग द्वारा एक योग शिक्षक सहित सहायक की भर्ती निकाली गई। जिसमें जिले से महज 33 आवेदन आ सके हैं। 26 आवेदन योग प्रशिक्षक तथा सात आवेदन अंतिम तिथि तक सहायक योग शिक्षकों के लिए आए थे। जिसके बाद विभाग द्वारा आवेदन कर्ताओं का साक्षात्कार कराने के लिए जिलाधिकारी श्रीकांत मिश्र को पत्र लिखा गया। विभाग की मानें तो सब कुछ ठीक रहा तो 15 नवंबर को साक्षात्कार हो जाएगा। जिसके बाद जल्द ही जिले के लोगों की बीमारियों को योग के माध्यम से दूर किया जा सकेगा। आवेदकों की सूची भी कार्यालय के बाहर चस्पा कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी