तहसील भेजी गई सामग्री, मास्टर ट्रेनर देंगे ट्रेनिग

जागरण संवादददाता औरैया पंचायत चुनाव को लेकर एक अक्टूबर से मतदाता सूची पुर्नरीक्षण कार्य श्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:29 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:09 AM (IST)
तहसील भेजी गई सामग्री, मास्टर ट्रेनर देंगे ट्रेनिग
तहसील भेजी गई सामग्री, मास्टर ट्रेनर देंगे ट्रेनिग

जागरण संवादददाता, औरैया: पंचायत चुनाव को लेकर एक अक्टूबर से मतदाता सूची पुर्नरीक्षण कार्य शुरू हो रहा है। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जनपद की तीनों तहसीलों में निर्वाचन गणना कार्ड के अलावा अन्य सामग्री भेज दी गई है। साथ ही बीएलओ को प्रशिक्षण देने के लिए एसडीएम, तहसीलदार व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

पंचायत चुनाव को डाटा फीड कर बीएलओ को प्रशिक्षण देने की तैयारी की जा रही है। एक अक्टूबर से मतदाता पुनरीक्षण सूची का काम शुरु हो जाएगा। इसको लेकर तीनों तहसीलों पर प्रशिक्षण देने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। तहसीलों में राज्य निर्वाचन की ओर से भेजे गए गणना कार्ड भेज दिए गए हैं। जिसमें बीएलओ डाटा भरेंगे। जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी रावेंद्र सिंह ने बताया कि तहसीलों में प्रशिक्षण सामग्री भेज दी गई है। तहसील प्रशासन अपने हिसाब से किसी भी दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर सकता है। मास्टर ट्रेनर के रुप में एसडीएम, तहसीलदार और ब्लाक स्तरीय अधिकारी प्रशिक्षण देंगे।

chat bot
आपका साथी