पराली जलाने पर आठ किसानों पर रिपोर्ट

- लेखपाल ने कोतवाली में दी तहरीर संवाद सहयोगी बिधूना रठगांव ग्राम पंचायत के चकबंदी लेखपा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 11:27 PM (IST)
पराली जलाने पर आठ किसानों पर रिपोर्ट
पराली जलाने पर आठ किसानों पर रिपोर्ट

- लेखपाल ने कोतवाली में दी तहरीर

संवाद सहयोगी, बिधूना: रठगांव ग्राम पंचायत के चकबंदी लेखपाल एंव क्षेत्रीय लेखपाल ने ग्राम पंचायत के मजरों में पराली जला कर प्रदूषण फैला कर पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के आरोप में आठ किसानों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। रठगांव ग्राम पंचायत के क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप कुमार सिंह जादौन एंव चकबंदी लेखपाल संदीप कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में नगला मुंशी निवासी जयवीर सिंह, शामपुर निवासी बालसर मुखौटिया, निवासी छविनाथ शामपुर निवासी छोटे सिंह बमुराह निवासी शिवनाथ शामपुर निवासी होमसिंह बखौटिया निवासी अशोक सिंह रठगांव निवासी अजमेर अली के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उप जिलाधिकारी राशिद अली खान ने कहा कि किसी भी कीमत पर पराली जलाने नहीं दी जाएगी। जो भी किसान पराली जलाते पाया जाएगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों से पराली न जलाए जाने की अपील की है। कहा पराली के धुएं से जहां पर्यावरण को क्षति पहुंचती है वहीं स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचता है।

chat bot
आपका साथी