पावर हाउस व उपखंड कार्यालय घेरा, व्यापारियों में दिखी नाराजगी

जागरण संवाददाता औरैया शहरी क्षेत्र में चरमराई बिजली व्यवस्था व टूटती हाईटेंशन लाइन के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:27 PM (IST)
पावर हाउस व उपखंड कार्यालय घेरा, व्यापारियों में दिखी नाराजगी
पावर हाउस व उपखंड कार्यालय घेरा, व्यापारियों में दिखी नाराजगी

जागरण संवाददाता, औरैया: शहरी क्षेत्र में चरमराई बिजली व्यवस्था व टूटती हाईटेंशन लाइन के तार से हो रही घटनाओं से नाराज व्यापारियों ने सोमवार को कड़ी नाराजगी जताई। एकजुटता के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी यमुना रोड स्थित पावर हाउस व उप खंड कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने घेराव करते हुए नारेबाजी की। अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार दोहरे सहित अन्य अधिकारियों को

निशाने पर लिया। व्यापारियों के प्रदर्शन को देखते हुए आनन-फानन एसडीओ पहुंचे। जिन्हें ज्ञापन देकर समस्या बताई गई।

युवा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने एसडीओ महेंद्र प्रसाद को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया। दीपक ने कहा कि शहर में 11 हजार वोल्टेज की लाइन के नीचे सेफ्टीगार्ड नहीं। इसकी व्यवस्था के लिए बार-बार अवगत कराया जा चुका है। आए दिन तार टूटने की घटना हो रही हैं। बावजूद सरकारी मशीनरी बेपरवाह है। जगह-जगह ट्रांसफार्मर खुले रखे हैं। बिजली के तार सुरक्षित नहीं। उपभोक्ताओं को शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति नहीं मिल पा रही। इसके अलावा कई जगह जर्जर पोल टूट रहे। जालौन चौराहा क्षेत्र आनेपुर फीड को शहर से जोड़ा जाए। इसके अलावा उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। एसडीओ ने जल्द समस्या का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बबलू बाजपेयी, सक्षम गुप्ता, रितेश गुप्ता, शिवम पांडेय, दीपक पुरवार, मोहित बाजपेई, अजय अग्निहोत्री सहित आधा सैकड़ा से ज्यादा व्यापारी उपस्थित रहे।

----------------------

उत्तर प्रदेश इंजीनियर संघ के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

जासं, औरैया: शहर के हाईवे रोड स्थित एक होटल पर उत्तर प्रदेश इंजीनियर संघ के प्रदेश अध्यक्ष का पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने सरकार को निशाने पर लिया। कहा कि सिर्फ योजनाओं के नाम बदलने से विकास नहीं होता। आगामी विधान सभा चुनाव में इसका जवाब लोकतंत्र देगी।

गोष्ठी के दौरान प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी कार्य धरातल पर नहीं किया है। सरकारी मशीनरी कोई काम नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि अब जनता भाजपा सरकार को जवाब देगी। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा भी अपने विचारों में प्रमुखता से रखा। कहा कि इस ओर सरकार का ध्यान नहीं। महंगाई बढ़ती जा रही है। सिलिडर, पेट्रोल और

डीजल के दाम आसमान पर हैं। इस दौरान प्रदीप चतुर्वेदी, रामू राजावत, अविनाश के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी