ब्लाक प्रमुख चुनाव में एलआइयू के साथ पुलिस व पीएसी अलर्ट

जागरण संवाददाता औरैया ब्लाक प्रमुख चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को नामांकन के बाद पत्रों की जा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 11:18 PM (IST)
ब्लाक प्रमुख चुनाव में एलआइयू के साथ पुलिस व पीएसी अलर्ट
ब्लाक प्रमुख चुनाव में एलआइयू के साथ पुलिस व पीएसी अलर्ट

जागरण संवाददाता, औरैया: ब्लाक प्रमुख चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को नामांकन के बाद पत्रों की जांच सम्पन्न कराई गई। शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 से अपराह्न तीन बजे तक नाम वापसी होगी। इसके अगले दिन यानी 10 जुलाई को प्रत्येक ब्लाक कार्यालय पर मतदान होंगे। पूर्वाह्न 11 से अपराह्न तीन बजे तक वोटिग होने के बाद मतगणना शुरू होगी व परिणाम घोषित किए जाएंगे। तय कार्यक्रमों में पहले दिन नामांकन को लेकर पुलिस का पहरा सख्त रहा। विकासखंड कार्यालयों के प्रवेश गेट से लेकर नामांकन कक्ष तक पुलिस, पीएसी की किलेबंदी थी। एलआइयू भी अलर्ट

मोड पर नजर आई। आने-जाने वाले लोगों की वीडियोग्राफी कराई गई।

जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद हर किसी की निगाह अब ब्लाक प्रमुख चुनाव पर टिकी हैं। 10 जुलाई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं। सातों ब्लाक में 580 क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदान करेंगे। कुछ घंटों में प्रशासनिक अधिकारी जीत-हार की मुहर लगा देंगे। पारदर्शिता बनी रहे व कोई अव्यवस्था न फैले, इसके लिए सुरक्षा बंदोबस्त सख्त है। प्रशासन ने पुलिस के साथ एलआइयू व पीएसी को सजग किया है। नामांकन के दिन पुलिस की यह किलेबंदी देखने को मिली। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि औरैया, सहार, बिधूना, एरवाकटरा, अछल्दा, अजीतमल व भाग्यनगर ब्लाक कार्यालय में ब्लाक प्रमुख पद के लिए मतदान होंगे। 580 ग्राम पंचायत सदस्य (बीडीसी) इसमें हिस्सा लेंगे।

----------

किसे-कहां की दी गई जिम्मेदारी

जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि एरवाकटरा विकासखंड में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ज्ञानेश कुमार त्रिपाठी व बिधूना में अयोध्या प्रसाद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहार में अधिशाषी अभियंता सिचाई खंड दिबियापुर प्रदीप कुमार पटेल को जिम्मेदारी दी गई है। भाग्यनगर में भूमि संरक्षण अधिकारी सुशील कुमार उत्तम को सहायक निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा औरैया विकासखंड में जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार व अजीतमल में डीआइओएस एमपी सिंह व अछल्दा विकासखंड उप कृषि निदेशक विजय कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी