डीएम से प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की लगाई गुहार

जागरण संवाददाता, औरैया : केंद्र सरकार की ओर से गरीबों को आशियाना दिलाए जाने के लिए प्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Aug 2018 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 04 Aug 2018 06:53 PM (IST)
डीएम से प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की लगाई गुहार
डीएम से प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की लगाई गुहार

जागरण संवाददाता, औरैया : केंद्र सरकार की ओर से गरीबों को आशियाना दिलाए जाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की गई है। लेकिन यह योजना परवान चढ़ते नहीं दिख रही है। शनिवार को आधा दर्जन महिलाएं जिला मुख्यालय पहुंची और डीएम को शिकायती पत्र देकर आवास दिलाए जाने की गुहार लगाई है। डीएम ने पीड़ितों को आवास दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।

फफूंद थाना क्षेत्र के गांव खानपुर के मजरा कलयानपुर निवासी ¨पकी देवी पत्नी हाकिम ¨सह, राधा देवी पत्नी मुलायम ¨सह व कुसमा देवी पत्नी वेद प्रकाश ने शनिवार को मुख्यालय ककोर पहुंच कर डीएम को दिए गए प्रार्थना-पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास कच्चे मकान हैं। लगातार हो रही बारिश में यह मकान गिर गए हैं। अब वह लोग झोपड़ी डालकर अपने बच्चों के साथ रहने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने ग्राम प्रधान से आवास दिलाए जाने की मांग की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस पर पीड़ितों ने डीएम से प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग की है। डीएम श्रीकांत मिश्रा ने प्रार्थनापत्र लेकर जांच कराए जाने के बाद आवास दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी