टेल तक पानी नहीं पहुंचने से परेशान हो रहे धान किसान

संवाद सूत्र दिबियापुर बारिश में हो रही देरी से खरीफ फसल की बुआई प्रभावित हो रही है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 09:47 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:09 AM (IST)
टेल तक पानी नहीं पहुंचने से परेशान हो रहे धान किसान
टेल तक पानी नहीं पहुंचने से परेशान हो रहे धान किसान

संवाद सूत्र, दिबियापुर : बारिश में हो रही देरी से खरीफ फसल की बुआई प्रभावित हो रही है। सिचांई के अन्य संसाधनों में डीजल के दामों में भारी वृद्धि होने से कृषि की लागत भी बढ़ रही है। नहर व रजवाहों में सिल्ट सफाई न होने व पानी नहीं आने से किसान परेशान हैं।

रजवाहों और माइनरों की सफाई कागजों में सिमट कर रह गई है। सिल्ट और जंगली खरपतवारों से पटे पड़े हैं। नगर से निकले ढिकियापुर माइनर के हाल और भी खराब हैं। क्षेत्र के करीब दर्जन भर गांवों की सिचाई का साधन इस माइनर में ककराही के आगे जलकुंभी व सिल्ट का साम्राज्य है। जमुहीं, तिवारी का पुर्वा, पचा का पूर्वा, वरके पुर्वा, धरमाई का पुर्वा, करौंदा, सूखमपुर, कमंडापुर, बख्तावरपुर, मानीपुर एवं ढिकियापुर आदि गांवों के किसान अपने खेतों की सिचाई करते हैं। लेकिन पानी न पहुंचने से संबंधित किसान परेशान हैं। मंगलवार को सैंकड़ों किसानों ने स्थानीय नहर कोठी स्थित सिचाई खंड कार्यालय में अधिशाषी अभियंता को शिकायती पत्र देकर सफाई करवाने की गुहार लगाई। तिवारी का पुर्वा निवासी चरन सिंह राजपूत ने बताया कि पानी के अभाव में धान की नर्सरी सूखने की कगार पर है।रोपाई का हो पाना नामुमकिन है। बुधवार को कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत से फोन कर समस्या के निस्तारण की मांग की। योगेंद्र कुमार,अंकित पाल, मन्नीलाल, प्रेमचंद्र, रविद्र व हरीशंकर आदि ने डीएम से ढिकियापुर माइनर की जल्द सफाई करवाने की मांग की है। सिचाई खंड विभाग के जेई मनीष कुमार ने बताया कि माइनर में कई स्थानों पर जंगली घास और कचरे से भरा पड़ा है जिससे पानी का बहाव रुका पड़ा है। उन्होने बताया कि नगर में लोगों द्वारा माइनर में कूड़ा आदि गंदगी डालने से समस्या और विकराल बन गई है। उन्होंने बताया कि विभाग वर्ष में एक बार अक्टूबर महीने में सभी नहरों और माइनरों की सफाई कराता है फिर भी वह इस माइनर की सफाई के लिए एक्सईएन से बात कर प्रयास करेगें।

chat bot
आपका साथी