बैंक के बाहर अव्यवस्थाओं से बढ़ सकती महामारी

संवाद सूत्र आटा बैंकों में कोरोनाकाल में चार घंटे कार्य किया जा रहा है। साथ ही कुछ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:17 PM (IST)
बैंक के बाहर अव्यवस्थाओं से बढ़ सकती महामारी
बैंक के बाहर अव्यवस्थाओं से बढ़ सकती महामारी

संवाद सूत्र, आटा : बैंकों में कोरोनाकाल में चार घंटे कार्य किया जा रहा है। साथ ही कुछ बड़ी बैंकों में घोर लापरवाही की जा रही है। एसबीआई बैंक में तो तेज धूप में भी उपभोक्ताओं को बाहर खड़ा रहना पड़ता है और कई-कई घंटे लोग परेशान रहते हैं।

मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे भारतीय स्टेट बैंक शाखा आटा में दरवाजे पर भीड़ लगी हुई थी और कोरोना के बचाव के लिए कोई भी उपाय नहीं किए गए थे। वहां के हालात संक्रमण बचाव के उलट दिखाई दिए। बैंक के बाहर और अंदर संक्रमण से बचने के आदेश तो चस्पा था, लेकिन बैंक में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा था। बैंक में गार्ड एक-एक करके उपभोक्ताओं को अंदर जाने दे रहे थे और शेष उपभोक्ताओं को बाहर तेज धूप में खड़ा किया गया था। न बैंक के बाहर कोई गोला खींचे गए थे और न ही कोई छाया की व्यवस्था की गयी थी। इससे कोरोना जैसी महामारी फैलने का खतरा बढ़ रहा था। लोगों का कहना है कि कई बार उनके साथ बैंक स्टाफ अभद्रता करते भगा देता है जबकि वह अपना पैसा निकालने ही बैंक आते हैं। साथ ही शाम तक खड़ा रहने के बाद बैंक बंद होने की जानकारी दे दी जाती है और बैरंग लौटना पड़ता है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि वह इस मामले में शीघ्रता से कठोर कदम उठाएंगे और बैंक के बाहर शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा।

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --

chat bot
आपका साथी